Jagran Forum 2021 तृतीय सत्र : देश के विकास का नया मंत्र बन रहा फ्रेट कॉरिडोर, अच्छी सड़कें बढ़ाएंगी यूपी में निवेश
किसी भी देश में आवागमन के साधन सुगम हों तो विकास की धारा भी गतिमान हो जाती है। एक्सप्रेस वे के जरिए प्रदेश के विकास की रेखा तो खींची ही गई है अब इसमें ...और पढ़ें

वाराणसी [अजय कृष्ण श्रीवास्तव]। किसी भी देश में आवागमन के साधन सुगम हों तो विकास की धारा भी गतिमान हो जाती है। एक्सप्रेस वे के जरिए प्रदेश के विकास की रेखा तो खींची ही गई है, अब इसमें फ्रेट कॉरिडोर का भी नाम शामिल हो गया है। कॉरिडोर से मालगाडिय़ों को गति मिलेगी, इसका लाभ प्रदेश और देश के विकास के रूप में दिखेगा। 'कनेक्टिविटी का नया मैप (फ्रेट कॉरिडोर, जल परिवहन और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे) विषयक जागरण फोरम के तीसरे सत्र का निष्कर्ष कुछ इसी तरह रहा।
अच्छी सड़कें बढ़ाएंगी प्रदेश में निवेश
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे इंडिस्ट्रयल अथारिटी के चीफ इंजीनियर मनोज गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सूबे में एक्सप्रेस-वे का जाल बिछा रहे हैं। उन्होंने अक्टूबर 2018 में 341 किमी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की आधारशिला रखी थी। मुख्यमंत्री ने वर्ष 2017 में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री 29 फरवरी 2020 को इसकी आधारशिला भी रख चुके हैं। मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए बजट में 7200 करोड़ का प्रविधान किया गया है। द्वितीय चरण में गंगा एक्सप्रेस-वे के जरिए मेरठ से हरिद्वार व प्रयागराज से वाराणसी तक कनेक्ट करने की योजना है।
डीएफसी से बचेगा 40 फीसद माल भाड़ा
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कारपोरेशन (पूर्वी प्रभाग) के महाप्रबंधक अजीत मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में 1100 किलोमीटर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) के लिए 4500 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है ताकि मालगाडिय़ों को गति मिल सके। कहा कि रेल परिवहन सबसे सस्ता है, माल ढुलाई पर खर्च कम पड़ता है। बोले, डीएफसी जून 2022 तक समर्पित करने का लक्ष्य है।
किसानों को दिया गया चार गुना मुआवजा
आजमगढ़ मंडल के कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने कहा कि सूबे से इतना बड़ा भूमि अधिग्रहण हुआ, लेकिन किसी तरह का विरोध सामने नहीं आया। किसानों को चार गुना मुआवजा दिया जा रहा है। इस मौके पर गाजीपुर के वाल हैंगिंग विशेषज्ञ हस्तशिल्पी कैसर जहां को सम्मानित किया। संचालन दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार शाश्वत मिश्रा ने किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।