Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस्कान युवाओं को देगा सात्विक जीवन का मंत्र

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 21 Apr 2022 01:39 AM (IST)

    मुकेश चंद्र श्रीवास्तव वाराणसी इस्कान व उम्मीद की ओर से वाराणसी व प्रयागराज में दो-दो नए युवा कल्याण व सामुदायिक केंद्र खोले गए हैं। इसमें युवाओं को ...और पढ़ें

    Hero Image
    इस्कान युवाओं को देगा सात्विक जीवन का मंत्र

    मुकेश चंद्र श्रीवास्तव, वाराणसी : इस्कान व उम्मीद की ओर से वाराणसी व प्रयागराज में दो-दो नए युवा कल्याण व सामुदायिक केंद्र खोले गए हैं। इसमें युवाओं को कुशल बनाया जाएगा। उन्हें करियर बनाने के साथ ही चरित्र व राष्ट्र निर्माण की भी शिक्षा दी जाएगी। उन्हें प्रकृति संरक्षण व सात्विक जीवन का मंत्र भी दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूल-कालेजों में भले ही शिक्षा मिल जा रही है, लेकिन केंद्र संस्कार व संस्कृति से भी परिचित कराएंगे। हर सेमेस्टर में 300 छात्रों को निजी जीवन शैली के साथ ही मानवीय मूल्यों के बारे में भी बताया जाएगा। ये युवा कल्याण व सामुदायिक केंद्र वाराणसी के सुसुवाही, गणेशपुर के साथ ही प्रयागराज के झालवा व गोविदपुर में खुले हैं, जिनका लोकार्पण पिछले दिनों रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में किया गया।

    इस्कान मंदिर के अध्यक्ष अच्युत मोहन दास बताते हैं कि वाराणसी व प्रयागराज में शुरू होने वाले इन केंद्रों में युवाओं को कौशल विकास, ग्रामीण विकास, महिला सशक्तीकरण, मूल्य शिक्षा दी जाएगी। युवा समाज का भविष्य हैं और इस प्रकार उनका अच्छा चरित्र समाज के कल्याण का मूल होगा। इस केंद्र के माध्यम से युवाओं को उनके सपनों व उपलब्धियों के बीच की खाई को पाटने में मदद करने के लिए सभी आवश्यक समर्थन, जुड़ाव और सकारात्मक मूल्य प्रणाली से लैस करने का प्रयास है। साथ ही नौकरी-पेशे में आड़े आने वाली उनकी झिझक भी तोड़ी जाएगी। भजन, कीर्तन, योग, ध्यान भी कराया जाएगा। साथ ही श्रीमद् भगवद्गीता का पाठ भी पढ़ाया जाएगा।

    केंद्र में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्रों के बीच प्रसाद का भी वितरण किया जाएगा। प्रति दिन 400 प्लेट प्रसाद वितरण का लक्ष्य है।