Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: वाराणसी में DM ने सुनी निवेशकों की आपत्तियां, कहा- NOC की समस्या तत्काल कराया जाए निस्तारित

    Updated: Sat, 31 May 2025 08:56 AM (IST)

    वाराणसी में जिलाधिकारी ने निवेश को बढ़ावा देने के लिए औद्योगिक विकास की राह को सुगम बनाने के निर्देश दिए। 46 प्रक्रियाधीन परियोजनाओं में 5683.43 करोड़ ...और पढ़ें

    Hero Image
    जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार एमओयू क्रियान्वयन इकाई एवं जिला स्तरीय उद्योग समिति की बैठक करते हुए : सूचना विभाग

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। निवेश को गति देने तथा औद्योगिक विकास की राह सुगम बनाने की दशा में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को जनपद स्तरीय एमओयू क्रियान्वयन इकाई (जनपदीय एमओयू) एवं जिला स्तरीय उद्योग समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिलाधिकारी ने निवेशकों के एमओयू संबंधित एनओसी, अनापत्तियां, राजस्व प्रकरण, स्वीकृतियां इत्यादि का निस्तारण शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर करने पर बल दिया ताकि परियोजनाएं ससमय स्थापित हो सके। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) श्रेणी की 46 प्रक्रियाधीन परियोजनाओं पर भी मंथन हुआ। इसमें 5683.43 करोड़ का निवेश और 11992 का रोजगार सृजन होना संभावित है।

    मेसर्स रूद्रा रियल इस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स अरविंद लिमिटेड, मेसर्स इथोरिका प्रालि, मेसर्स काशी आनन्दम स्पिरिचुअल वेलनेस वैदिक विलेज एलएलपी, मेसर्स एनआईपी हाउसिंग प्रालि, मेसर्स बनारस होटल लिमिटेड, मेसर्स अपोलो सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल, मेसर्स ओडब्लूएम लॉजी पार्क वाराणसी, एलएलपी मेसर्स ओडब्लूएम लाजी पार्क वाराणसी एलएलपी, रोमा बिल्डर्स इत्यादि परियोजनाओं के भूमि विनिमय, मानचित्र, विद्युत कनेक्शन, विभिन्न विभागों की अनापत्तियां, एनओसी की गहन समीक्षा करते हुए विभागों को तत्परता से इनके प्रकरणों को निस्तारण कराए जाने का निर्देश दिया।

    कहा कि इसकी समीक्षा 15 दिन बाद पुन: होगी। जिलाधिकारी ने जनपद में होने वाले बड़े निवेशों को लेकर संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि इसे सूचीबद्ध करना सुनिश्चित करें ताकि निवेश सारथी पोर्टल पर इन्टेंट दाखिल कराते हुए एमओयू निर्गत कराया जा सके। उद्योग बंधु की बैठक में औद्योगिक आस्थान, चांदपुर में साफ-सफाई एवं कूड़ा उठान के संबंध में नगर निगम को निर्देशित किया। औद्योगिक आस्थान के दो पार्को के रखरखाव, द स्माल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन को

    सौपने, विद्युत कटौती एवं लो-वोल्टेज की समस्या का समाधान तथा औद्योगिक आस्थान में ट्रकों की अवैध पार्किंग समस्या को तत्काल निराकरण करने हेतु अधिकारी को निर्देशित किया। औद्योगिक आस्थान, चांदपुर, महेशपुर में पुलिस विभाग को नियमित पेट्रोलिंग करने व अवैध गुमटियों को हटाने को है।

    बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, अपर पुलिस उपायुक्त रंजन सिंह, उपायुक्त उद्योेग मोहन कुमार शर्मा आइआइए के अध्यक्ष राजेश भाटिया समेत दर्जनों निवेशक व उद्यमी मौजूद रहे। इस दौरान लघु भारती काशी प्रांत के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह प्रतीक चिह्न मोमेंटो देकर जिलाधिकारी को सम्मानित किया।