Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनभद्र क्षेत्र में खुफिया तंत्र की गड़ी निगाहें, नक्सल प्रभावित 273 गांवों से जुटाई जा रही जानकारी

    By Abhishek sharmaEdited By:
    Updated: Sat, 09 Jan 2021 03:32 PM (IST)

    बिहार मध्यप्रदेश झारखंड छत्तीसगढ़ राज्यों से घिरे सोनभद्र जिले में नक्सली वारदातों से निपटने के लिए मौजूद सीआरपीएफ को केंद्र सरकार द्वारा वापस बुला लिया गया है। इसके बाद से एक बार फिर नक्सल प्रभावित 273 गांवों में खुफिया तंत्र सक्रिय हो गया है।

    Hero Image
    एक बार फिर नक्सल प्रभावित 273 गांवों में खुफिया तंत्र सक्रिय हो गया है।

    सोनभद्र, जेएनएन। बिहार, मध्यप्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ राज्यों से घिरे सोनभद्र जिले में नक्सली वारदातों से निपटने के लिए मौजूद सीआरपीएफ को केंद्र सरकार द्वारा वापस बुला लिया गया है। इसके बाद से एक बार फिर नक्सल प्रभावित 273 गांवों में खुफिया तंत्र सक्रिय हो गया है। वहां की हर गतिविधियों को पुलिस रिकार्ड में दर्ज किया जा रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में नब्बे के दशक में नक्सलियों ने अपनी जकड़ में ले रखा था। चार राज्यों में खासकर बिहार, छत्तीसगढ़ व झारखंड राज्य की सीमा से घुसपैठ करने वाले नक्सली बड़ी वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देते रहे। प्रशासन के लिए सिरदर्द बने नक्सलियों को कुचलने के लिए केंद्र  सरकार ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों जैसे कोन, नगवां, राबट््र्सगंज में सीआरपीएफ की तैनाती की थी। सीआरपीएफ ने समय-समय पर नक्सलियों के आपराधिक कार्यों पर पानी फेरने का काम किया लेकिन वर्ष 2020 के नवंबर में केंद्र सरकार ने सीआरपीएफ को हटा दिया गया। सीआरपीएफ के जाने के बाद नक्सल क्षेत्रों में सुरक्षा की कमान पूर्व की तरह पीएसी व नागरिक पुलिस को सौंप दी गई। 

    273 गांव खुफिया तंत्र के रडार पर 

    सीआरपीएफ के जाने के बाद नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कांङ्क्षबग तेज हो गई है। इन गांवों से खुफिया जानकारी भी एकत्र की जा रही है। जिसे रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है। 

    क्या-क्या जानकारी जुटा रही पुलिस 

    - नक्सल प्रभावित गांव में शिक्षा का स्तर 

    - बच्चे स्कूल जाते है या नहीं 

    - स्कूल न जाने का कारण 

    - गांव में कोई संदिग्ध व्यक्ति तो नहीं आता 

    - भूमि संबंधी विवाद व कारण 

    खुफिया तंत्र से कराई जाती है गोपनीय जांच

    नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की समय-समय पर पुलिस गोपनीय तरीके से जांच कराती है। सीआरपीएफ के जाने के बाद नए सिरे से नक्सल प्रभावित गांवों का ब्यौरा जुटाया जा रहा है। 

    - अमरेंद्र प्रसाद ङ्क्षसह, पुलिस अधीक्षक।