आइआइटी-बीएचयू के बायोवेस्ट प्रयोगशाला में तैयार किया गया खुफिया स्याही, डा. विशाल ने करा ली खोज की कापीराइट
आइआइटी-बीएचयू के स्कूल आफ बायो केमिकल इंजीनियरिंग विभाग में ग्रीन केमेस्ट्री अवधारणा पर प्रयोगशाला में इस्तेमाल हो चुके बायो वेस्ट से फ्लोरोसेंट इंक तैयार किया गया है। केमिकल विज्ञानी डा. विशाल और उनके मार्गदर्शन में शोध कर रहे युवा विज्ञानी अनादि गुप्ता ने इस खोज का कापीराइट करा लिया है।