Varanasi News: एक मॉल में होंगे भारत के विविधताओं के दर्शन, One District-One Product योजना के तहत मिलेगा विशेष स्थान
वाराणसी में बनने वाले यूनिटी मॉल में देशभर के हस्तशिल्प और पारंपरिक वस्त्रों का प्रदर्शन और बिक्री होगी। यह मॉल स्थानीय बुनकरों और शिल्पकारों को सीधे ग्राहकों तक पहुंचने में मदद करेगा और उनकी आय में सुधार करेगा। साथ ही मेक इन इंडिया अभियान को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय उत्पादों के शो-रूम बनाए जाएंगे। इस परियोजना से वाराणसी में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

जागरण संवाददाता, वाराणसी। नगर निगम के आदमपुर जोन कार्यालय के पास बनने वाले यूनिटी माॅल (एकता माॅल) में भारत के विविधाओं का दर्शन होगा। इसमें देशभर के हस्तशिल्प और पारंपरिक वस्त्रों का प्रदर्शन और बिक्री की जाएगी। उप्र के वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट योजना के तहत वाराणसी के बुनकरों और शिल्पकारों के उत्पादों को माल में विशेष स्थान दिया जाएगा। साथ ही, मेक इन इंडिया अभियान को प्रोत्साहन देने के लिए स्थानीय स्तर पर निर्मित वस्त्र और अन्य उत्पादों के शो-रूम बनाए जाएंगे।
भारतीय हस्तशिप को बढ़ावा देने के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) विभाग निगम के आदमपुर जोन कार्यालय परिसर के पास 5733 वर्गमीटर में बनारस में पहला यूनिटी मॉल बनाने जा रहा है। वहीं इसका संचालन नगर निगम व सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग संयुक्त रूप से करेंगी।
इसे भी पढ़ें- PM Modi Varanasi Visit: 'काशी में विकास, GI टैग और बनारस डेयरी...', CM योगी ने कुछ यूं जताया PM मोदी का आभार
यूनिटी माॅल का एक हिस्सा स्थानीय हस्तशिल्प के लिए आरक्षित रहेगा। यह बुनकरों और शिल्पकारों को सीधे ग्राहकों तक पहुंचने में मदद करेगा, जिससे उनकी आय में सुधार होगा। इस परियोजना से वाराणसी में रोजगार के अवसर बढ़ने की उम्मीद है।

युवाओं का भविष्य होगा उज्ज्वल। जागरण (सांकेतिक तस्वीर)
माॅल के निर्माण और संचालन में स्थानीय युवाओं को काम मिलेगा। साथ ही, हस्तशिल्पकारों और व्यापारियों को भी नए बाजार उपलब्ध होंगे। वहीं यूनिटी माॅल के निर्माण से आदमपुर क्षेत्र को एक नया पहचान मिलेगी।
इसे भी पढ़ें- 'मेरी काशी अब आरोग्य की बन रही राजधानी...', वाराणसी में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी; पढ़ें संबोधन की 10 बड़ी बातें
खुलेगा हस्तशिल्प का शो-रूम
यूनिटी माॅल का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय एकीकरण के तहत स्थानीय हस्तशिल्प उत्पाद, मेक इन इंडिया, ओडीओपी प्रयासों को बढ़ावा देना तथा स्थानीय स्तर पर रोजगार का सृजन करना है। इस प्रकार विविधता में एकता का प्रतीक है, जो भारतीय संस्कृति की पहचान है।
इसमें देश के विभिन्न राज्यों के हैंडलूम, हस्तशिल्प और पारंपरिक कपड़ों का शो-रूम खोला जाएगा। माॅल में एक ऑडिटाेरियम, फूड स्टाल, सुंदर बगीचा भी बनवाने का प्रस्ताव है। वहीं माॅल का एक तल का उपयोग नगर निगम स्वयं करेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।