अतुल्य भारत ने गंगा आरती पर जारी किया खूबसूरत पोस्टर, लिखा पोस्ट के साथ आकर्षक संदेश
बनारस के घाटों पर समय समय पर पोस्टर जारी होते रहे हैं। इस बार गंगा आरती पर पोस्टर इंक्रेडिबल इंडिया की ओर से जारी किया गया है।बनारस पर की थीम पर आधारित पोस्टर को जारी करने के साथ ही पोस्ट पर संदेश भी लिखा गया है।

वाराणसी, जेएनएन। काशी मेंं गंगा घाटों की खूबसूरती वैसे तो विश्व भर में विख्यात है। बनारस के घाटों पर समय समय पर पोस्टर जारी होते रहे हैं। इस बार गंगा आरती पर पोस्टर इंक्रेडिबल इंडिया की ओर से जारी किया गया है।बनारस पर की थीम पर आधारित पोस्टर को जारी करने के साथ ही पोस्ट पर संदेश भी लिखा गया है।
संदेश में लिखा है कि - एक काशी की कश्ती है, और हम इसकी खूबसूरती के शौकीन मुसाफिर। ऐसी है आकर्षक वाराणसी! इसके घाट गंगा आरती के एक मंत्रमुग्ध शाम के दृश्य के साथ कई जादू, रंग, फूल और रोशनी का उत्सव। यदि आप एक बार काशी की यात्रा करते हैं, तो आप अनंत काल के लिए इसके साथ प्यार में पड़ जाएंगे"!
एक काशी की कश्ती है,
— Incredible!ndia (@incredibleindia) January 17, 2021
और हम इसकी खूबसूरती के शौकीन मुसाफिर।
Such is the charming Varanasi! Its ghats enchant many with a spellbinding evening view of Ganga Aarti, a celebration of colors, flowers & lights."If you visit Kashi once, you will fall in love with it for an eternity"! pic.twitter.com/tmNiNFAwsJ
रविवार को इंक्रेडिबल इंडिया यानि अतुल्य भारत अभियान की ओर से जारी एक पोस्टर किया गया है। लोगों ने इस पोस्ट के साथ अपने कमेंट शेयर किये और बनारस के गंगा घाटों पर खूब चर्चा भी की। बनारस के गंगा घाटों और गंगा आरती को लेकर लोगों के संदेश भी इस पोस्टर के साथ चर्चा बटोरते रहे।
बताते चलें कि देश में पर्यटन को गति देने के लिए पर्यटक स्थलों और इसकी विशेषता को लेकर इंक्रेडिबल इंडिया यानि अतुल्य भारत अभियान का संचालन पर्यटन विभाग की ओर से किया जाता है। इसी कड़ी में रविवार को अतुल्य भारत अभियान की ओर से इस संदर्भ में पोस्टर जारी किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।