चंदौली में इंडियन बैंक में चोरी की घटना का पदार्फाश, अंतरप्रांतीय आठ चोर गिरफ्तार
चंदौली में एसपी आवास के समीप इंडियन बैंक में सेंधमारी कर 40 लाकरों से करोड़ों की हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश करने का दावा पुलिस ने बुधवार को किया।15 ...और पढ़ें

चंदौली, जागरण संवाददाता। मुख्यालय स्थित एसपी आवास के समीप इंडियन बैंक में सेंधमारी कर 40 लाकरों से करोड़ों की हुई चोरी की घटना का पर्दाफाश करने का दावा पुलिस ने बुधवार को किया। इस सनसनीखेज घटना का अंजाम देने वाले आठ अंतरप्रांतीय चोरों को गिरफ्तार कर इनके पास से 15 लाख रुपये से अधिक की नकदी के साथ ही 347.7 ग्राम सोना व चांदी के साथ-साथ चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं।
पुलिस लाइन में दोपहर बाद आईजी वाराणसी के सत्यनरायन ने बताया कि घटना का मास्टरमाइंड समेत पांच शातिर चोर अभी भी फरार हैं। इनकी तलाश में कई स्थानों पर छापेमारी का कायर् जारी है। जानकारी दी कि स्वाट, सर्विलांस व एसआईटी के साथ-साथ चंदौली कोतवाली पुलिस ने शातिर चोरों को दबोचने में दिनरात एक रखा था। इस घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को उन्होंने 50 हजार रुपये नकद देने की घोषणा की। सर्विलांस, इलेक्ट्रानिक व भौतिक साक्ष्यों से पुलिस दल को यह जानकारी मिली कि शातिर चोर पड़ाव स्थित कुष्ठ आश्रम के पास मौजूद है। इसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने आठ चोरों को धर-दबोचा। गिरफ्त में आए चोरों में गैंग लीडर डुग्गू पुत्र राजेन्द्र परमानिक निवासीः जामनगर थाना राजमहल जनपद साहिबगंज झारखण्ड सहित पवन शाह पुत्र शम्भूनाथ निवासीः बिगमगंज थाना राधानगर जनपद साहिबगंज, मिट्ठू मण्डल उर्फ मिथून मण्डल पुत्र शिवशंकर मण्डल निवासी जामनगर थाना साहिबगंज झारखण्ड, गौरव कुमार मण्डल पुत्र सुदामा उर्फ श्रीराम मण्डल निवासी जामनगर थाना राजमहल जनपद साहिबंगज झारखण्ड हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।