Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में वाराणसी के खिलाड़ियों ने दिखाया दम, तीन गोल्‍ड और एक ब्रांज जीता

    Gujrat National Games 2022 वाराणसी के खिलाड़‍ियों ने राष्‍ट्रीय खेलों में अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए तीन गोल्‍ड और एक ब्रांज मेडल हासिल करने में सफलता प्राप्‍त की है। इस बाबत वाराणसी के खिलाड़ि‍यों में खुशी का माहौल है।

    By devendra nath singhEdited By: Abhishek sharmaUpdated: Wed, 12 Oct 2022 11:35 AM (IST)
    Hero Image
    वाराणसी के खिलाड़ि‍यों ने नेशनल गेम्‍स में तीन गोल्‍ड और एक ब्रांज मेडल हासिल किया है।

    वाराणसी, जागरण संवाददाता। गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय खेलों में वाराणसी के खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया। व्यक्तिगत स्पर्धा में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए तीन गोल्ड मेडल व एक ब्रांज मेडल जीता। वहीं हाकी टीम ने 37 साल बाद सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इसके कप्तान ललित उपाध्याय के साथ छह खिलाड़ी वाराणसी के थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रीय खेलों में भाग ले रही हाकी टीम के कप्तान वाराणसी के ललित उपाध्याय रहे। इनके साथ ही यहां के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चंदन सिंह, सुमित कुमार प्रशांत चौहान, विशाल सिंह, अतुल को भी टीम में जगह मिली है। देश को ओलंपिक व कामनवेल्थ गेम्स में मेडल दिलाने वाले ललित के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की टीम ने राष्ट्रीय खेलों में भी शानदार प्रदर्शन किया। 37 साल बाद सिल्वर मेडल पर कब्जा जमा लिया।

    उत्तर प्रदेश की कुश्ती टीम में 74 किलो भार वर्ग फ्री स्टाइल में तेजवीर सिंह यादव, 125 किलो फ्री स्टाइल में किशन यादव व 60 किलो ग्रीको रोमन अजीत कुमार को चुना गया था। अजीत कुमार ने ब्रांज मेडल अपने नाम किया। इसके साथ ही आठ कोच में से तीन अशोक कुमार यादव, सुभाष चंद्र भारद्वाज, रामसजन यादव वाराणसी के थे। उत्तर प्रदेश की वेटलिफ्टिंग टीम में उत्तर प्रदेश की टीम में कुल आठ खिलाड़ी थे।

    इनमें दो पुरुष और छह महिला खिलाड़ी थीं। टीम के कोच अरविंद कुशवाहा थे। इस टीम में वाराणसी की तीन महिला खिलाड़ी थीं। 55 किलोग्राम भार वर्ग में गौरी पांडे 76 किलो में पूनम यादव, प्लस 87 किलो में पूर्णिमा पांडे का चयन हुआ था। पूनम व पूर्णिमा अंतरराष्ट्रीय मेडल विजेता रही हैं।

    आशा के अनुरूप पूर्णिमा ने राष्ट्रीय खेलों में भी शानदार प्रदर्शन किया। अपने भार वर्ग में सभी को पीछे छोड़ते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भी इन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता था। कामनवेल्थ में पदक से चूक गई थीं।