Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइएमएस बीएचयू के निदेशक का इस्तीफा, पीआर सेल ने कहा आधिकारिक सूचना नहीं

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Wed, 06 Apr 2022 12:06 AM (IST)

    IMS BHU विश्वविद्यालय के अधिकारी व कर्मचारी तक एक-दूसरे से सत्यता की पुष्टि करने में लगे रहे। हालांकि जिम्मेदार अधिकारियों ने न तो पुष्टि की और न खंडन ...और पढ़ें

    Hero Image
    सरकार ने बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान को एम्स लाइक इंस्टीट्यूट का दर्जा दिया।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी : पूर्वांचल के मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवा की मंशा के साथ सरकार ने बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान को एम्स लाइक इंस्टीट्यूट का दर्जा दिया। साथ ही सरकार ने लगभग कुलपति के समकक्ष अधिकार वाले निदेशक की नियुक्ति की। इस पद पर देश के महत्वपूर्ण चिकित्सा संस्थान पीजीआइ चंडीगढ़ के प्रो. बीआर मित्तल नवंबर 2020 में नियुक्त हुए, लेकिन मंगलवार शाम अचानक उनके इस्तीफे की चर्चा ने सभी को अचंभित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिसर से लेकर बाहर तक इसकी चर्चा रही। विश्वविद्यालय के अधिकारी व कर्मचारी तक एक-दूसरे से सत्यता की पुष्टि करने में लगे रहे। हालांकि जिम्मेदार अधिकारियों ने न तो पुष्टि की और न खंडन ही किया। इससे आइएएमएस निदेशक के इस्तीफे की चर्चा को और बल मिला। इस संबंध में प्रो. मित्तल से कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी। पीआर सेल ने भी न तो इसका खंडन किया और न ही पुष्टि। यह जरूर कहा कि इसकी आधिकारिक सूचना नहीं है। इस्‍तीफे का सही पक्ष बुधवार को ही स्‍पष्‍ट हो पाएगा। अगर प्रोफेसर मित्‍तल ने इस्‍तीफा दिए तो नई जिम्‍मेदारी भी तय होगी।

    भारतीय वायुसेना बीएचयू एनसीसी कैडेटों को करेगी प्रेरित : भारतीय वायु सेना ने एनसीसी के छात्रों के साथ सीधे जुड़ने एवं उन्हें एयरफोर्स के प्रति प्रेरित करने की एक पहल की है। इसके तहत वह एनसीसी के छात्रों को भारतीय वायु सेना में उपलब्ध विभिन्न अवसरों, उनसे जुड़ी विभिन्न शाखाओं और एएफ कैट एवं एसएसबी से संबंधित संदेहों को दूर करेंगे। ताकि युवा भारतीय वायु सेना में अपना भविष्य बनाने के प्रेरित हों। इसके लिए गुरुवार को वायुसेना के अधिकारी बीएचयू के विज्ञान संस्थान के महामना कांप्लेक्स के प्रांगण में सुबह नौ बजे से आइपीईवी के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चलाएंगे। इसमें थल, वायु और जल सेना की विभिन्न इकाइयों के 500 एनसीसी कैडेट्स शामिल होंगे।