Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बालू के अवैध कारोबार : वाराणसी के टेंगरामोड स्थित बालू मंडी में छापेमारी, 25 ट्रकों के खिलाफ हुई कार्रवाई

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Fri, 03 Jun 2022 02:26 PM (IST)

    खननराजस्वपरिवहन विभाग संग पुलिस अधिकारियों की ओर से संयुक्त रुप से टेंगरामोड स्थित बालू मंडी में छापेमारी की गई।इस दौरान कुल 25 गाड़ियों के खिलाफ सीज ...और पढ़ें

    Hero Image
    25 गाड़ियों के खिलाफ सीज व चालान की कार्रवाई हुई।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी : खनन,राजस्व,परिवहन विभाग संग पुलिस अधिकारियों की ओर से संयुक्त रुप से टेंगरामोड स्थित बालू मंडी में छापेमारी की गई। इस दौरान कुल 25 गाड़ियों के खिलाफ सीज व चालान की कार्रवाई हुई। वाहनों की जांच में दस्तावेज में मिली कमी को दूर करने का निर्देश दिया गया। अचानक हुई छापेमारी से बालू मंडी संचालक सहित चालकों में अफरातफरी मच गई। हाईवे के सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों के कुछ चालक मौका देख भाग निकले। मंडी के अंदर खड़ी खाली गाड़ियों का भी चालान किये जाने पर संचालकों ने आपत्ति जताई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बताया कि बिहार से बालू लादकर जो ट्रक यहां आ रही हैं,इनकी रॉयल्टी केवल बिहार सीमा तक होती हैं। इसके अलावा इनके पास इंटर स्टेट ट्रांजिट पास(आईएसटीपी) भी नहीं होता है। प्रायः यह शिकायत मिल रही थी कि टेंगरामोड़ स्थित बालू मंडी में एक ट्रक से दूसरे ट्रक में बालू पलटी कर अवैध रूप से जौनपुर,आजमगढ़ सहित अन्य जनपदों में उप खनिज ले जाया जा रहा है। जिला खनन अधिकारी,एआरटीओ व पुलिस की ओर से शिकायतों का संज्ञान लेते हुए त्वरित संयुक्त रूप से बालू मंडी में छापेमारी की कार्रवाई की गई है।

    यह कार्रवाई आगे भी होती रहेगी। जिला खनन अधिकारी पारिजात त्रिपाठी ने बताया कि जो भी बालू या मोरंग सहित अन्य खनिज पदार्थों का व्यवसाय करते हैं,उनको पहले यूपी माइन मित्रा डाट इन साइट पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है।बिना पंजीकरण के इस तरह का फुटकर व्यवसाय करना पूरी तरह से अवैध है। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान किसी भी मंडी संचालक ने पोर्टल पर पंजीकरण नहीं कराया था।मालूम हो कि मुख्यमंत्री के दिए गए आदेश के क्रम में विगत कुछ दिनों में जनपद में परिवहन व खनन विभाग के संयुक्त सड़क सुरक्षा अभियान में खनन अधिकारी द्वारा अब तक 67 गाड़ियों को अवैध परिवहन के अंतर्गत चालान किया जा चुका है।पकड़े गए वाहनों को टेंगरामोड स्थित पुलिस यार्ड में खड़ी कर निगरानी की जिम्मेदारी पुलिस को दी गई हैं।एआरटीओ कौशलेंद्र यादव,थाना प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पाण्डेय,एसएसआई विजय यादव,उपनिरीक्षक विश्वनाथ सोनकर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।