Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आइआइटी बीएचयू के छात्रों को बाजार या शहर में घूमने से मनाही, 16 अगस्‍त से शुरू होगी पढ़ाई

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 11 Aug 2021 11:35 AM (IST)

    वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के कारण आइआइटी (भारतीय प्रौद्यागिकी संस्थान-बीएचयू) में पठन-पाठन गतिविधियां कई माह से बंद है। हालांकि आनलाइन पढ़ाई ...और पढ़ें

    Hero Image
    आइआइटी बीएचयू के छात्रों को बाजार या शहर में घूमने से मनाही।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर के कारण आइआइटी (भारतीय प्रौद्यागिकी संस्थान-बीएचयू) में पठन-पाठन गतिविधियां कई माह से बंद है। हालांकि, आनलाइन पढ़ाई निरंतर ही चल रही है। कई माह के बाद संस्थान में भी शैक्षणिक गतिविधियां शुरू होने जा रही हैं। इसे लेकर पिछले दिनों एक बैठक भी हो चुकी है, जिसमें तय गया गया है कि 16 अगस्त से संस्थान पढ़ाई के लिए भी खुल जाएगा। वैसे अन्य कार्यालयीय कार्य के लिए संस्थान संचालित हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 अगस्त से आइआइटी में शुरू होने जा रहे शैक्षणिक गतिविधियों के बीच संस्थान ने कई दिशा-निर्देश भी जारी किया है। इसके तहत सभी विद्यार्थियों को कोरोना के नियम को कड़ाई से पालन करना होगा। जारी निर्देश कहा गया है कि विद्यार्थी शहर या स्थानीय बाजार में बिल्कुल नहीं घुमेंगे। ताकि वे कोरोना से बचा रहे। साथ ही सभी को कोरोना का टीका लगाकर ही आने को कहा गया है। मालूम हो कि मंगलवार को जारी नोटिस के बाद से ही जिमखाला ग्राउंड खोल दिया गया, जिसका समय शाम चार से शाम सात बजे तक है।

    हालांकि कैफे काफी डे अभी अगले आदेश तक बंद रही रहेगा। वहीं विभाग व स्कूल्स सुबह नौ से शाम छह बजे तक खुलेंगे। बताया जा रहा है कि 2015, जुलाई 2016, दिसंबर 2016, 2017, जुलाई 2018 के पीएचडी छात्रों को 16-18 अगस्त के बीच अपनी रिपोर्ट हास्टल को सौंपनी होगी। उनके लिए 25 अगस्त से प्रयोगशालाएं खुल जाएगी। वहीं जुलाई 2020 क्वीप पीएचडी, पोस्टडॉक व जुलाई 2018 के पहले के पीएचडी डे स्कालर के लिए 16 अगस्त से ही लैब खेल जाएंगे।

    इस तरह अब बीएचयू परिसर में कोरोना के दूसरे दौर के खात्‍मे के बाद पढ़ाई दोबारा पटरी पर लौट आएगी। इस दौरान कोरोना गाइड लाइन के साथ ही तमाम प्रतिबंध पूर्ववत जारी रहेंगे। इसके लिए विवि की ओर से तैयारियां शुरू हैं। जल्‍द ही इसपर अनुपालन भी शुरू हो जाएगा।