Varanasi: IIT बीएचयू के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, कमरे में फंदे से लटका मिला शव
छात्र सोनू कुमार का शव चितईपुर थाना क्षेत्र के विवेक नगर कालोनी में स्थित कमरे में मिला। आसपास के कमरों में रहने वाले छात्रों ने देर तक उसे कमरे से बाहर निकलते नहीं देखा तो संदेह हुआ। इसकी सूचना चितईपुर थाना प्रभारी बृजेश कुमार मिश्रा को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को सोनू का शव पंखे के हुक से लटकते मिला। गले में रस्सी का फंदा था।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। आईआईटी बीएचयू के छात्र सोनू कुमार ने फांसी लगाकर जान दे दी। सोमवार को उसका शव चितईपुर थाना क्षेत्र के विवेक नगर कालोनी में स्थित कमरे में मिला। आसपास के कमरों में रहने वाले छात्रों ने देर तक उसे कमरे से बाहर निकलते नहीं देखा तो संदेह हुआ। इसकी सूचना चितईपुर थाना प्रभारी बृजेश कुमार मिश्रा को दी।
आईआईटी बीएचयू में फार्मास्युटिकल का छात्र था सोनू कुमार
मौके पर पहुंची पुलिस को सोनू का शव पंखे के हुक से लटकता मिला। गले में रस्सी का फंदा था। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच किया। सोनू कुमार आईआईटी बीएचयू में फार्मास्युटिकल का छात्र था। वह बिहार के पश्चिमी चंपारण का रहने वाला था। उसके पिता अंकुर राव को सूचना दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।