Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Varanasi News: आइआइटी छात्रा संग सामूहिक दुष्कर्म मामले की सुनवाई 19 को, तीनों आरोपी जमानत पर रिहा

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 03:09 AM (IST)

    वाराणसी में आईआईटी बीएचयू की छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में गवाह के उपस्थित न होने के कारण सुनवाई स्थगित कर दी गई। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 19 सितंबर की तारीख तय की है। अभियोजन पक्ष ने यातायात प्रतिबंध को गवाह की अनुपस्थिति का कारण बताया। इस मामले में पीड़िता सहित चार गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं और आरोपी जमानत पर बाहर हैं।

    Hero Image
    आइआइटी छात्रा संग सामूहिक दुष्कर्म मामले की सुनवाई 19 को

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। गवाह के उपस्थित नहीं होने की वजह से आइआइटी बीएचयू की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले की सुनवाई गुरुवार को नहीं हो सकी। एडीजे फास्ट ट्रैक (प्रथम) कुलदीप सिंह अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 19 सितंबर की तिथि तय की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछली सुनवाई पर दुष्कर्म पीड़िता के साथी से आरोपित कुणाल पांडेय के वकील अजय सिंह ने जिरह की थी। अदालत ने इसे जारी रखते हुए 11 सितंबर की तिथि तय की थी। अभियोजन पक्ष ने अदालत को बताया कि शहर में यातायात प्रतिबंध के चलते गवाह दुष्कर्म पीड़िता का दोस्त उपस्थित नहीं हो सका है। इसके चलते सुनवाई की अगली तिथि तय कर दी।

    इस चर्चित मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से पीड़िता समेत चार गवाहों का बयान और उससे जिरह की कार्रवाई पूरी हो चुकी है। आइआइटी छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले की विवेचना के दौरान नाम प्रकाश में आने पर तीनों आरोपितों कुणाल पांडेय, आनंद चौहान व सक्षम पटेल को लंका पुलिस ने गिरफ्तार किया था। तीनों आरोपितों जमानत पर फिलहाल जेल से बाहर हैं।