Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIT BHU: आइआइटी बीएचयू के 11 पूर्व विद्यार्थियों को मिली सिविल सेवा परीक्षा में सफलता, लगातार बढ़ रहा ग्राफ

    आइआइटी बीएचयू के 11 पूर्व छात्रों ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में सफलता हासिल की है। 2018 की छात्रा अरफा उस्मानी को आल इंडिया रैंक 111 मिली है। इसी तरह सिद्धार्थ श्रीवास्तव को एआइआर 118 आयुष श्रीवास्तव को एआइआर 327 निर्देश गंगवार को एआइआर 360 अभिजीत पांडेय को एआइआर 451 हर्षवर्द्धन पांडेय को एआइआर 489 आदित्य केसरी को 503वीं रैंक मिली है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Tue, 23 Apr 2024 07:32 AM (IST)
    Hero Image
    आइआइटी के 11 पूर्व विद्यार्थियों को मिली सिविल सेवा परीक्षा में सफलता, लगातार बढ़ रहा ग्राफ

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। आइआइटी बीएचयू के 11 पूर्व छात्रों ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में सफलता हासिल की है। 2018 की छात्रा अरफा उस्मानी को आल इंडिया रैंक 111 मिली है। इसी तरह सिद्धार्थ श्रीवास्तव को एआइआर 118, आयुष श्रीवास्तव को एआइआर 327, निर्देश गंगवार को एआइआर 360, अभिजीत पांडेय को एआइआर 451, हर्षवर्द्धन पांडेय को एआइआर 489, आदित्य केसरी को 503, योगेन्द्र मीना को 647, शुभम कुमार महतो को 857, रितु मीना को 930 और विजय प्रताप सिंह को 960वीं रैंक मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिष्ठाता रिसर्च एवं डेवलपमेंट प्रो. विकास कुमार दूबे ने बताया कि यह उपलब्धि आइआइटी के पूर्व छात्रों के समर्पण को रेखांकित करती है, जो यूपीएससी परीक्षा में लगातार उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। वर्ष 2022 में 10 पूर्व छात्र और 2021 में पांच पूर्व छात्रों ने शीर्ष रैंक हासिल किया था, इससे संस्थान की स्थिति को और मजबूती मिली है।

    आइआइटी हर साल शीर्ष रैंक लाने में गर्व महसूस करता है, जिसमें गौरव बुडानिया (यूपीएससी 2020 में एआइआर 13), आशीष और श्रुति राजलक्ष्मी (यूपीएससी 2021 में एआइआर 23 और 25) और सूर्यभान यादव और संस्कृति सोमानी (यूपीएससी 2022 में एआइआर 27 और 49) जैसे उल्लेखनीय उपलब्धियां शामिल हैं। यह सफलता संस्थान की सिविल सेवाओं में उत्कृष्टता के साथ ही तकनीकी प्रगति, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में इसके महत्वपूर्ण योगदान का प्रमाण है।