Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनईपी के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित करेगा इग्नू

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 25 Aug 2022 03:59 AM (IST)

    राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (एनईपी-2020) के कार्यान्वयन के लिए देश भर में उच्च शिक्षा के 15 लाख शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

    Hero Image
    एनईपी के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित करेगा इग्नू

    एनईपी के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित करेगा इग्नू

    -शिक्षक दिवस से उच्च शिक्षा के 15 लाख शिक्षकों को 36 घंटे का निश्शुल्क प्रशिक्षण

    -अधिकतम नौ दिनों का पाठ्यक्रम, प्रमाणपत्र प्रोन्नति में भी आएगा काम

    -यूजीसी के शार्ट टर्म प्रोफेशनल प्रोग्राम के समतुल्य होगा, 15 अगस्त से हो रहा पंजीकरण

    जागरण संवाददाता, वाराणसी : राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (एनईपी) के कार्यान्वयन के लिए देश भर में उच्च शिक्षा के 15 लाख शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। यह प्रशिक्षण देगा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू)। इसके लिए पांच सितंबर शिक्षक दिवस से एक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो रहा है जो यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम यूजीसी एचआरडीसी द्वारा चलाए जाने वाले ‘शार्ट टर्म प्रोफेशनल प्रोग्राम’ के समतुल्य है। यह कार्यक्रम करियर उन्नति योजना (सीएएस) के लिए भी मान्य होगा। इसके लिए रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त से प्रारंभ हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएचयू परिसर स्थित इग्नू के क्षेत्रीय निदेशालय के निदेशक डा. उपेंद्र नभ त्रिपाठी ने बताया कि इग्नू के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव ने देश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र द्वारा प्रशिक्षण के संदर्भ में अवगत करा दिया है।

    सभी अध्यापक अर्ह, अवकाश की आवश्यकता नहीं

    उच्च शिक्षा से जुड़े सभी अध्यापक, चाहे वह स्थायी हों, अंशकालिक हों अथवा अतिथि प्रवक्ता, प्रशिक्षण के पात्र हैं। प्रशिक्षण पूरी तरह निश्शुल्क है। इसमें भाग लेने के लिए कोई छुट्टी लेने की आवश्यकता नहीं होगी। बस, इसके लिए 36 घंटे देने होंगे। प्रशिक्षु इसे अधिकतम नौ दिनों में पूर्ण कर सकते हैं। इसके लिए कुल छह बैच होंगे। पहला बैच पांच सितंबर से आरंभ होगा और स्वयम प्लेटफार्म के माध्यम से आनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रवेश व रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल के लिंक https://ignou-nep-pdp.samarth.ac.in/ पर जाना होगा।

    पूर्वांलच के 19 जिलों में प्रशिक्षण का जिम्मा वाराणसी को

    प्रदेश में पूर्वांचल के 19 जिलों के सभी विश्वविद्यालयों एवं कालेजों के अध्यापकों का रजिस्ट्रेशन कराने एवं उन्हें प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी इग्नू क्षेत्रीय केंद्र, वाराणसी को सौंपी गई है।

    परिचय पत्र अपलोड करना अनिवार्य

    प्रशिक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय क्षेत्रीय केंद्र वाराणसी का चुनाव करना आवश्यक है। प्रवेश के समय संस्था के प्राचार्य का संस्तुति पत्र अथवा संस्था का परिचय पत्र अपलोड करना अनिवार्य है।

    comedy show banner
    comedy show banner