Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वतंत्रता सेनानी चित्तू पांडेय के नाम से बलिया से नई दिल्‍ली तक चलेगी हमसफर एक्सप्रेस, छपरा तक किया जाएगा विस्‍तार

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 22 Aug 2022 12:15 PM (IST)

    बलिया जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चित्तू पांडेय के नाम से बलिया से नई दिल्‍ली तक चलेगी हमसफर एक्सप्रेस। इस ट्रेन का आगे छपरा तक विस्‍तार किया जा ...और पढ़ें

    Hero Image
    बलिया जिले में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चित्तू पांडेय के नाम से नई ट्रेन चलेगी।

    बलिया, जागरण संवाददाता। बलिया से नई दिल्ली के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन स्वतंत्रता सेनानी चित्तू पांडेय के नाम से चलेगी। इसका विस्तार आगे छपरा तक किया जाएगा। सुरेमनपुर और युसुफपुर में भी इसका ठहराव होगा। इसकी स्वीकृति रेल मंत्रालय द्वारा मिल चुकी है। यह जानकारी सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने जागरण को दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बाबत संसदीय कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि एनएच-31 से एनएच-84 को जोड़ा जाएगा। इसके लिए सोनबरसा, दलनछपरा, महुली घाट के रास्ते आरा तक राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण फोर लेन सड़क व पुल बनवाएगा। इसका पूरा खर्च भारत सरकार के भूतल परिवहन मंत्रालय उठाएगा। इसकी स्वीकृति भी मिल गई है। सर्वे के लिए आदेश जारी हो चुका है।

    सांसद ने कहा कि बकुल्हा रेलवे स्टेशन अब जयप्रकाशनगर रोड के नाम से जाना जाएगा। राज्य सरकार के प्रस्ताव पर रेलवे ने अपनी सहमति प्रदान कर दी है। जल्द ही इस स्टेशन का नाम बदल जाएगा। उन्होंने कहा कि सोनबरसा मोड़ पर अमर सेनानी राधामोहन सिंह की प्रतिमा लगाने का कार्य चल रहा है। इसका अनावरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। सबकुछ ठीक रहा तो नवंबर में प्रतिमा का अनावरण हो जाएगा।

    बलिया जिले से अब छपरा भी उम्‍मीद है क‍ि इस ट्रेन से आगे जुड़ जाएगा। माना जा रहा है कि बीते दिनों बलिया के आजादी के समर पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्‍यनाथ के शामिल होने के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चित्तू पांडेय को लेकर सहमति बनी थी। इसके बाद सांसद की ओर से पहल करने के बाद ट्रेन को सेनानी का नाम मिला है। इस बाबत रेलवे की ओर से जानकारी दिए जाने के बाद से ही बलिया जिले में खुशी का माहौल है। अब बलिया जिले से लेकर नई दिल्‍ली और छपरा तक लोग छित्‍तू पांडेय के नाम से अवगत हो सकेंगे। इसी के साथ ही आजादी की समर गाथा में बलिया की पहचान भी शामिल हो सकेगी।