Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में वाराणसी में खास बैठक, यूपी समेत 4 राज्यों को लेकर इन मुद्दों पर किया गया मंथन

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में वाराणसी में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक हुई। इसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों ने संघीय एकता, राष्ट्रीय अखंडता और क्षेत्रीय विकास पर चर्चा की। गृह मंत्री ने जीआई उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया और सीएम योगी ने उन्हें प्रदेश के उत्पादों की टोकरी भेंट की। यह वाराणसी में आयोजित पहली ऐसी बैठक थी।

    By Jagran NewsEdited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 24 Jun 2025 03:50 PM (IST)
    Hero Image

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में वाराणसी में मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक ताज होटल में संपन्न हुई। बैठक के दौरान उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के बीच संघीय एकता, राष्ट्रीय अखंडता और क्षेत्रीय विकास के मुद्दों पर आपसी समझ को और बेहतर बनाने के उपायों की रूपरेखा इस दौरान तय की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोजन के दौरान जीआइ उत्पादों की प्रदर्शनी का गृहमंत्री ने अवलोकन किया तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के उत्पादों की एक टोकरी भी उनको भेंट की।

    वाराणसी में पहली आयोजित परिषद की इस बैठक में उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ बैठक में नीति आयोग के अधिकारी व चारों राज्यों के अधिकारी भी मौजूद हैं। वहीं बैठक के पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करने पहुंचे।