Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hockey Olympics 2024: बाबा विश्वनाथ को मेडल समर्पित करेंगे ललित उपाध्‍याय, बोले- ये जीत पूरे देश की है

    भारतीय हॉकी टीम ने देशवासियों को नायाब तोहफा दिया। हरमनप्रीत सिंह के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने ओलंपिक्‍स में लगातार दूसरी बार ब्रॉन्‍ज मेडल जीता। पेरिस ओलंपिक्‍स 2024 में भारत ने ब्रॉन्‍ज मेडल मैच में स्‍पेन को 2-1 से पटखनी दी। भारत की तरफ से दोनों गोल कप्‍तान हरमनप्रीत सिंह ने दागे। स्‍पेन की तरफ से मार्क मिरालेस ने एकमात्र गोल किया।

    By devendra nath singh Edited By: Vivek Shukla Updated: Fri, 09 Aug 2024 12:53 PM (IST)
    Hero Image
    पेरिस के खेल गांव में मौजूद हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय। जागरण

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। टोक्यो के बाद पेरिस ओलिंपिक में ब्रांज मेडल जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य ललित उपाध्याय ने इसे पूरे देश की जीत बताया। उन्होंने फोन पर दैनिक जागरण संवाददाता से बातचीत में कहा कि वाराणसी आने पर बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करके मेडल उनको समर्पित करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवपुर के भगतपुर के रहने वाले ललित ने बताया कि भारतीय हाकी टीम बेहद संतुलित थी। ओलिंपिक के लिए पूरी टीम ने कड़ी मेहनत की थी। इसके पहले टोक्यो ओलिंपिक में पदक विजेता होने से हौसला भी ज्यादा था। इसका पूरा फायदा मैच के दौरान मिला। दुनिया की दिग्गज टीमों से चुनौती मिलने के बावजूद लय नहीं बिगड़ा।

    इसे भी पढ़ें-आगरा-वाराणसी सहित यूपी के कई जिलों में मानसून मेहरबान, IMD ने जारी किया तेज बारिश का अलर्ट

    सेमीफाइनल मैच को लेकर उनका कहना था कि उस मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया। यह कहा जा सकता है कि वह दिन अपना नहीं था। ब्रांज मेडल के लिए स्पेन के साथ होने वाले मैच के लिए पूरी टीम मानसिक रूप से तैयार थी। वन टू वन खेलते हुए अटैक के साथ डिफेंस की रणनीति अपनाई और मैच को अपने पक्ष में कर लिया।

    इसे भी पढ़ें-किशोरी को अगवा कर मां-बाप के सामने मांग में भर दिया सिंदूर, मचा हड़कंप

    पेरिस में ही मौजूद भारतीय हॉकी टीम के मुख्य चयनकर्ता डा. आरपी सिंह में भी जीत से बेहद खुश हैं। उन्होंने गाजीपुर के राजकुमार पाल जैसे खिलाड़ी को मौका दिया और राजकुमार ने उनके निर्णय को सही साबित किया।

    डा. आरपी सिंह का कहना है कि भारतीय हॉकी टीम ने आशानुरूप प्रदर्शन करते हुए भारत की झोली में एक और मेडल डाल दिया।