Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भदोही में हिमाचल प्रदेश के ट्रस्ट का क्लोन चेक से 2.40 करोड़ हड़पने की योजना नाकाम

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Tue, 23 Nov 2021 05:03 PM (IST)

    बाबा बालकनाथ टेंपल ट्रस्ट बरसर हमीरपुर हिमाचल प्रदेश का चेक क्लोन तैयार कर दो करोड़ 40 लाख रुपये हड़पने की योजना बैंक व पुलिस कर्मियों की सक्रियता से नाकाम हो गई। पुलिस ने मामले का राजफाश करते हुए योजना में शामिल सरगना सहित नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

    Hero Image
    भदोही में हिमाचल प्रदेश के ट्रस्ट का क्लोन चेक से 2.40 करोड़ हड़पने की योजना नाकाम

    जागरण संवाददाता, भदोही। बाबा बालकनाथ टेंपल ट्रस्ट बरसर, हमीरपुर, हिमांचल प्रदेश का चेक क्लोन तैयार कर दो करोड़ 40 लाख रुपये हड़पने की योजना बैंक व पुलिस कर्मियों की सक्रियता से नाकाम हो गई। पुलिस ने मामले का राजफाश करते हुए योजना में शामिल सरगना सहित नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो अभियुक्त अभी फरार हैं। गिरफ्तार लोगों के पास से ट्रस्ट का एक ब्लैंक चेक, एक ब्रेजा कार, एक स्कूटी व 10 मोबाइल फोन बरामद किया गया है। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार ने पुलिस लाइन परिसर में मामले का खुलासा किया। साथ ही आरोपितों की गिरफ्तारी करने वाली टीम को 10 हजार रुपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 16 नवंबर को एचडीएफसी बैंक शाखा ज्ञानपुर में बाबा बालकनाथ टेंपल ट्रस्ट हिमांचल प्रदेश का चेक संख्या 000260, खाता संख्या 50100113433796 धनराशि 2.40 करोड़ रुपये रग हाउस के प्रोपराइटर ओमप्रकाश मौर्य व प्रमोद मौर्य के खाते क्लीयरेंस के लिए देवेंद्र सिंह व अभिषेक पाठक की ओर से जमा किया गया। बड़ी धनराशि होने पर बैंक कर्मियों ने पूछताछ शुरू की तो मामला संदिग्ध दिखा। गहनता से जांच में क्लोन चेक पाए जाने पर शाखा प्रबंधक व क्राइम ब्रांच एवं कोतवाली ज्ञानपुर पुलिस को मामले से अवगत कराया गया। एसपी ने बताया कि सरगना खुशनूद ने बताया कि उनका ठगी करने का संगठित गिरोह है। जो मिलकर विभिन्न राज्य के अलग-अलग प्रतिष्ठित संस्थानों का क्लोन चेक तैयार कर फर्जी तरीके से बैंकों से धननिकासी का काम करते हैं। इसी तरह ट्रस्ट का क्लोन चेक तैयार कर धननिकासी की योजना बनाई गई थी। गिरफ्तार आरोपितों में खुशनूद खान सरगना निवासी चेतगंज, मीरजापुर, देवेंद्र प्रताप सिंह-रामचंद्रपुर, सुरियावां, राहुल उर्फ सोनू उर्फ डेविड-बिहड़ा, ठठरा, मिर्जामुराद, वाराणसी, रामचंद्र -मल्लूपुर, ज्ञानपुर भदोही, योगेंद्र भूषण श्रीवास्तव- गांधीनगर, ज्ञानपुर, अभिषेक पाठक-पाली, सुरियावां, शैलेश कुमार उपाध्याय-घरांव ज्ञानपुर आदि शामिल हैं। जबकि विक्की पांडेय निवासी करैली, प्रयागराज व विक्रम सिंह निवासी रामचंद्रपुर सुरियावां, भदोही की तलाश की जा रही है। पकड़े गए सभी आरोपितों को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में स्वाट प्रभारी विनोद दुबे, सर्वेश राय, नरेंद्र सिंह, तुफैल अहमद, नागेंद्र यादव, नीरज यादव, सुनील कनौजिया, सुभाष सिंह सहित उप निरीक्षक कोतवाली ज्ञानपुर प्रभुनाथ खरवार, चंद्रदेव राम शामिल थे।