Heritage Walk : वाराणसी में कबीरचौरा के पास हेरिटेज वाक योजना में धांधली, लगा भ्रष्टाचार का बैनर पोस्टर, बना सेल्फी पॉइंट
Heritage Walk वाराणसी के कबीरचौरा हेरिटेज वाक के पास हालही में पं . कंठे महाराज का शिलापट्ट तोड़े जाने से कलाकारों और स्थानीय लोंगों में नाराजगी है। कबीरचौरा के पास लगे बैनर के सामने खड़े होकर लोग सेल्फी ले की होड़ सी मची है।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। Heritage Walk कबीरचौरा हेरिटेज वाक के पास हाल ही में पं . कंठे महाराज का शिलापट्ट तोड़े जाने से कलाकारों और स्थानीय लोंगों में नाराजगी है। हालांकि नगर निगम ने शिलापट कथक कलाकर सितारा देवी व कंठे महाराज का शिलापट लगा जरूर दिया है लेकिन इससे पूर्व नाराज स्थानीय निवासी रविंद्र सहाय कैलाशी के नेतृत्व में लोगों ने हेरिटेज वाक योजना में हुई धांधली को लेकर विभिन्न अखबारों में प्रकाशित खबरों का पोस्टर लगा दिया है। इसके लिए लोगों ने स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए एक बैनर भी लगाया है। इसके तहत हेरिटेज वाक की जांच कराने की मांग की गई है। खास यह कि स्थानीय विधायक व प्रदेश के पर्यटन मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी समेत विभिन्न विभागों को कठघरे में खड़ा करता हुआ लगा पोस्टर बैनर लोगों के लिए सेल्फी प्वाइंट बन गया है। जिसे इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर शेयर किया जा रहा है। अब तक् पांच हजार से अधिक लोगों ने शेयर किया है।
कबीरचौरा के पास लगे बैनर के सामने खड़े होकर लोग सेल्फी ले की होड़ सी मची है। बैनर लगाने वाले सामाजकि कार्यकर्ता रविंद्र सहाय कैलाशी ने कहा कि नगर निगम के लोग कभी शिलापट्ट तोड़ देते तो कभी गलत ढंग से शिलापट्ट जोड़ देते हैं। जब कलाकारों के मोहल्लों का यह हाल है तो अन्य जगहों का हाल क्या होगा। हम लोगों ने सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए बैनर लगाए हैं। अभियान आगे भी जारी रहेगा। वहीं, तबला वादक प्रसिद्ध कलाकार कंठे महाराज का शिलापट्ट हटाने से नाराजगी है। यहां के निवासी पद्म भूषण पंडित साजन मिश्र का कहना है कि आजकल मैं बाहर रहता हूं । बहुत अधिक जानकारी नहीं है । कबीरचौरा के पास पंडित कंठे महाराज के नाम पर मार्ग का शिलापट्ट निगम ने हटा दिया है। इससे हम सब कलाकार का मन बहुत व्यथित है। स्थानीय लोगों में नाराजगी है। इसमें कुछ भ्रष्टाचार हुआ होगा, ऐसी आशंका लोगों की ओर से जाहिर की जा रही है।
मंत्री ने किया था खामियां दूर करने का वादा
हेरिटेज वॉक योजना में धांधली की खबर पर दैनिक जागरण ने अभियान चलाया था। इस पर मंत्री नीलकंठ तिवारी ने योजना में खामियां दूर करने का वादा किया था लेकिन कुछ हुआ नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।