बीएचयू अस्पताल के उमंग फार्मेसी में मारपीट की सूचना के बाद कई थानों की फोर्स मौके पर
बीएचयू अस्पताल परिसर में स्थित उमंग फार्मेसी पर दवाओं को लेकर कुछ लोगों में मारपीट होने के बाद पुलिस को सूचना देनी पड़ी।
वाराणसी, जेएनएन। बीएचयू अस्पताल परिसर में स्थित उमंग फार्मेसी पर दवाओं को लेकर कुछ लोगों में मारपीट होने के बाद पुलिस को सूचना देनी पड़ी। मामले की जानकारी होने के बाद सर सुंदरलाल चिकित्सालय परिसर में सूचना के बाद मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई और कर्मचारियों व छात्रों के बीच विवाद को सुलझाने की कोशिश की।
दरअसल बुधवार की सुबह बीएचयू के अभिषेक सहित तीन छात्र ओपीडी में पहुंचे। डॉक्टर को दिखाने के बाद छात्र उमंग फार्मेसी पहुंचे। काउंटर पर बोला गया कि दवा 13 नंबर विंडो से लें। इस पर हेल्थ डायरी दिखाते हुए छात्र वहीं से दवा लेने पर अड़ गए। बात बढ़ने पर दोनों पक्षो में हाथापाई शुरू हो गई। सूचना मिलते ही सुरक्षाकर्मी व पुलिस ने पहुंच कर मामला शांत कराया। छात्रों ने कर्मचारी पर करवाई की मांग की। इसके बाद आरोपित कर्मचारी को लेकर पुलिस लंका थाने पहुंची और घायल छात्र को उपचार के लिए ट्रामा सेंटर भेज दिया गया।
उमंग फार्मेसी के मैनेजर सहित 5 अज्ञात पर जानलेवा हमला सहित मारपीट का मामला दर्ज
अभिषेक उपाध्याय की तहरीर पर उमंग फार्मेसी के मैनेजर और 5 अज्ञात के खिलाफ लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर लंका भारत भूषण तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर जानलेवा हमला सहित मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज से छात्र की पिटाई करने वालों की पहचान की जा रही है।कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।