वाराणसी में भीषण कोहरे से सोमवार को 10 उड़ानें रद, कई विमान विलंबित
वाराणसी में सोमवार को घने कोहरे के कारण 10 उड़ानें रद कर दी गईं और कई विमान विलंबित हुए। दृश्यता कम होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड ...और पढ़ें

विमानों के निरस्त और विलंब होने के कारण यात्रियों और उनके परिजनों को परेशानी हुई।
जागरण संवाददाता, वाराणसी (बाबतपुर)। कोहरे के कारण सोमवार को वाराणसी एयरपोर्ट पर आने वाली पांच उड़ानें रद रहीं वही कई विलंबित भी हुईं। आने वाले विमानों के रद होने के कारण जाने वाली उड़ाने भी रद कर दी गईं। विमानों के निरस्त और विलंब होने के कारण यात्रियों और उनके परिजनों को परेशानी हुई।
विमानन कंपनियों ने एडवाइजरी भी जारी की है कि ठंड और कोहरे के मौसम को देखते हुए घर से निकलने के पूर्व विमान का शेड्यूल एयरलाइंस के आफिसियल वेबसाइट पर जरूर चेक करें, इसके अलावा हम भी सभी यात्रियों को मैसेज और मेल के माध्यम से अपडेट करते रहते हैं ।यात्रियों को आगाह किया है कि यात्री टिकट बुक करते समय अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दे।
ये विमान रहे रद
आई एक्स 1223/1224
दिल्ली वाराणसी दिल्ली
6 ई 6719/432
हैदराबाद वाराणसी हैदराबाद
6 ई 714/499
बैंगलुरु वाराणसी बैंगलुरु
6 ई 6447/6570 मुंबई वाराणसी मुंबई
6 ई 401/6044
चेन्नई वाराणसी चेन्नई
एस जी 441/442 अहमदाबाद वाराणसी अहमदाबाद
ये विमान हुए विलंबित
एयर इंडिया दिल्ली वाराणसी दिल्ली चार घंटे
अकासा एयर बैंगलुरु वाराणसी मुंबई दो घंटे
इंडिगो की मुंबई वाराणसी मुंबई छह घंटे
इंडिगो की भुवनेश्वर वाराणसी भुवनेश्वर चार घंटे
इंडिगो की कोलकाता वाराणसी कोलकाता ढाई घंटे
स्पाइस जेट की हैदराबाद वाराणसी हैदराबाद दो घंटे
इंडिगो की हैदराबाद वाराणसी हैदराबाद दो घंटे
इसके अलावा अन्य उड़ानें भी एक से दो घंटे तक विलंबित रही।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।