Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में दोस्त को कब्र‍िस्‍तान में रोता देखकर आया हार्ट अटैक, डॉक्टरों ने मृत घोषित किया

    By Abhishek sharmaEdited By: Abhishek sharma
    Updated: Thu, 11 Dec 2025 06:48 PM (IST)

    वाराणसी में एक व्यक्ति को कब्रिस्तान में अपने दोस्त को रोता देखकर हार्ट अटैक आ गया, जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह घटना वाराणसी शहर म ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। बाराबंकी में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत होने के सूचना मिलने के बाद उनके जनाजे में आजमगढ़ से आए जावेद के दोस्त सब्बू‌ 55 वर्ष जो मिट्टी देने के लिए लोहता रहीमपुर आये थे कब्रिस्तान में उसको हार्ट अटैक आ गया। उनको आनन -फानन में लेकर अस्पताल गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोहता के रहीमपुर कस्बा के अशरफ जावेद दीवान के पत्नी गुलिस्ता चांदनी, पुत्री इसमा, समरीन, इलमा, एवं पुत्र बालक जियान मृत का शव गुरुवार को दोपहर धन्नीपुर के कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक किया गया।

    पांचों शव को मिट्टी देने के लिए रिश्‍तेदारों नातेदारों का सैलाब सुबह से ही घर के लोग बैठे थे। दोपहर में जैसे ही पांच शवों का जनाजा निकला हजारों लोग पिछे पिछे चल दिए। धन्नीपुर के कब्रिस्तान में पहले जनाजा के सामने खुले मैदान में हजारों लोग रुधे कंठ नमाज पढा।

    उसके बाद कब्र में लोग मिट्टी दिए। मालूम हो कि अशरफ जावेद आजमगढ़ के अतरौला थाने पर हेड कांस्टेबल है। बुधवार को उनका साला परिवार को वैगनआर गाड़ी में बैठाकर लखनऊ जा रहा था। बाराबंकी में एक ढाबे पर रुककर नाश्‍ता भी किये।

    उसके बाद गाड़ी में बैठे ही थे तभी तेज रफ्तार से पीछे से आयी ब्रेजा कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में वैगनआर कार में आग लग गयी और पांच लोग परिवार के जलकर मर गये थे। गुरुवार को सुबह छह बजे सभी लोगों का शव पोस्टमार्टम के बाद रहीमपुर आया था।