Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gyanvapi Masjid Case : ज्ञानवापी मस्जिद मामले में निगरानी याचिका पर अब तीन नवंबर को सुनवाई

    Varanasi Gyanvapi Masjid ज्ञानवापी मस्जिद मामले में चल रही तमाम सुनवाई के बीच बुधवार को अदालत निगरानी याचिका पर सुनवाई जिला जज के अवकाश पर होने की वजह से नहीं हो सकी। इसमें अदालत में निगरानी याचिका के जरिए पुरातात्विक सर्वेक्षण की मांग की गई है।

    By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Wed, 19 Oct 2022 01:10 PM (IST)
    Hero Image
    ज्ञानवापी मस्जिद मामले में अदालत बुधवार को भी सुनवाई कर रही है।

    वाराणसी, जागरण संवाददाता : Hearing on monitoring petition in Gyanvapi Masjid case : ज्ञानवापी मस्जिद मामले में बुधवार को भी अदालत एक मामले की सुनवाई दोपहर को जिला जज के अवकाश पर होने की वजह से नहीं हो सकी और अदालत ने इस मामले में अगली तारीख तीन नवंबर तय कर दी है। यह मामला भी हिंदू पक्ष की मांग से संबंधित होने की वजह से अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से मस्जिद पक्ष की आपत्ति पर पक्ष रखना था। इस मामले में अदालत पूर्व में सुनवाई कर चुकी है। आपत्ति आने के बाद अदालत ने इस मामले में अब दूसरे पक्ष को सुनने के लिए बुधवार को मौका दिया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण में निगरानी याचिका पर अदालत में सुनवाई जिला जज के अवकाश पर होने की वजह से नहीं हो सकी। वाराणसी में जिला जज डा. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में बुधवार की दोपहर ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में पुरातात्विक सर्वेक्षण की मांग को लेकर वर्ष 1991 में दाखिल निगरानी याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी। अदालत में अंजुमन इंतेजामिया कमेटी की ओर से इस मामले के वादमित्र विजय शंकर रस्तोगी की निगरानी याचिका की अर्जी पर आपत्ति दाखिल की थी। मस्जिद पक्ष की इसी आपत्ति पर अधिवक्ता अपना पक्ष आज बुधवार को अदालत के सामने रखना था।

    दरअसल यह वाद लंबे समय से अदालत में लंबित होने की वजह से ज्ञानवापी से जुड़े प्रमुख मामलों में से एक है। पूर्व में भी श्रृंगार गौरी की वहां मान्‍यता के बावजूद नियमित दर्शन पूजन बंद होने के बाद से ही मांग की जा रही थी कि वहां पर हिंदुओं को पूजा का अधिकार दिया जाए। पूजा के अधिकार की मांग के साथ ही वहां मौजूद हिंदू प्रतीकों के हिंंदू मंदिर होने के साक्ष्‍य की वजह से अदालत में यह वाद दाखिल किया गया था। इस मामले में लंबे समय से अदालत में सुनवाई चल रही है।

    तीन नवंबर को निगरानी याचिका पर सुनवाई

    ज्ञानवापी मामले में उत्तरप्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से जिला जज की अदालत में दाखिल निगरानी याचिका पर बुधवार को सुनवाई नहीं हो सकी। जिला जज डा.अजय कृष्ण विश्वेश के अवकाश पर होने के कारण उक्त याचिका पर सुनवाई टल गई। याचिका पर अगली सुनवाई के लिए तीन नवंबर की तिथि निर्धारित की गई है। सिविल जज (सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक) के निर्णय के खिलाफ उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से जिला जज की अदालत में निगरानी याचिका दायर की गई है। सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी द्वारा सिविल जज (सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक) आशुतोष तिवारी की अदालत को सुनवाई करने के क्षेत्राधिकार को चुनौती दी गई थी। सिविल जज (सीनियर डिवीजन फास्टट्रैक) 25 फरवरी 2020 को इस चुनौती को खारिज कर दिया था।

    एडवोकेट कमिश्‍नर की कार्यवाही में मिले साक्ष्‍य

    मई माह में एडवोकेट कमिश्‍नर की कार्यवाही के दौरान परिसर में हिंदू प्रतीकों की मौजूदगी के साथ ही वुजूखाने में कथित शिवलिंग मिलने के बाद से ही अदालत में इस प्रकरण को लेकर लेकर भी वादी पक्ष की ओर से पुरातात्विक सर्वेक्षण की मांग की जा रही है। ऐसे में वाद मित्र विजय शंकर रस्‍तोगी की निगरानी याचिका की अर्जी पर आ‍पत्ति आने के बाद अधिवक्‍ता बुधवार को अदालत के समक्ष अपना पक्ष रखा है।