Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कभी सोचा है कि तस्‍करों से पकड़ा गया कीमती सोना आखिरकार जाता कहां है? जान लें पूरी विधिक प्रक्रिया

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 22 Jul 2022 05:06 PM (IST)

    अकसर तस्‍करों से सोना बरामद होता रहता है कभी आपने सोचा है कि तस्‍करों से पकड़ा गया कीमती सोना आखिरकार जाता कहां है? पूरी विधिक प्रक्रिया जानकर आप भी चौंक जाएंगे कि यह सब सरकार की संपत्ति बन जाती है।

    Hero Image
    सोने की तस्‍करी को लेकर कस्‍टम प्रशासन सक्रियता दिखाता है।

    वाराणसी [देवेन्‍द्र नाथ सिंह]। अकसर रेलवे स्‍टेशनों पर ही नहीं एयरपोर्ट पर भी सोने की तस्‍करी के मामले सामने आते हैं और तस्‍करों से सोना पकड़ा जाता है। मगर आपने कभी सोचा है कि यह सोने की तस्‍करी पकड़ाने के बाद उस बरामद सोने का होता क्‍या है? दरअसल सरकारी खजाने में सोना जमा कर लिया जाता है और पकड़ा गया सोना सरकार की संपत्ति हो जाती है। तस्करों से पकड़ा गया सोना भारत सरकार के टकसाल में जाता है। सोने को गलाकर उस पर सरकारी मु‍हर लगाई जाती है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोने की तस्करी का केंद्र बनता जा रहा है बनारस। कस्टम विभाग की सतर्कता से तस्कर अवैध सोना लेकर देश में दाखिल नहीं होे पाते हैं और उन्हें हवाई अड्डे पर पकड़ लिया जाता है। पकड़े गए सोने की लिखा-पढ़ी की औपचारिकता से साथ सरकारी खजाने में जमा कर दिया जाता है। बनारस में ज्यादातर सोना शरजाह, दुबई से तस्करी कर लाया जाता है।

    नियमों के मुताबिक तस्करों से सोना बरामद होने के बाद जिलाधिकारी या समकक्ष अधिकारी को उसकी जानकारी देते हैैं। कुछ कागजी कार्रवाई के बाद उसके सामने ही उसे सील करके दिल्ली स्थित उसे अपने मुख्यालय को भेज देते हैैं। यहां से मुंबई स्थित भारत सरकार के टकसाल में भेजा जाता है। सोना जिस भी रूप में बरामद हुआ हो उसे गलाकर उस पर सरकार की मुहर लगती है। इसके बाद उसे रिजर्व बैैंक को सौंप दिया जाता है। इस तरह देश में अवैध रूप से दाखिल हुआ सोना वैध हो जाता और सरकार का खजाना भी बढ़ता है।

    जब्त होता है सोना : 20 लाख से कम कीमत का सोना कस्टम विभाग जब्त कर लेता है और उसे लाने वाले को चेतावनी देकर छोड़ देता है। इससे ज्यादा कीमत का सोना होने पर उसे न्यायालय में पेश किया जाता है। जब्त सोने की जानकारी जिलाधिकारी को देते हुए उसे सीलकर करके कस्टम मुख्यालय भेज दिया जाता है। जहां से उसे भारत सरकार के मुम्बई स्थित टकसाल भेजा जाता है।

    इस साल पकड़े गए सोने की कीमत रुपयों में

    -17 फरवरी को 23 लाख 94 हजार

    -16 फरवरी 23 लाख 94 हजार

    -20 फरवरी को 45 लाख11 हजार

    -25 अप्रैल को 48. लाख 11 हजार

    -22 जुलाई को 18 लाख 17 हजार

    पिछले साल पकड़े गए सोने की कीमत रुपयों में

    -9 अक्टूबर को 67 लाख रुपये

    -8 सितम्बर को 33 लाख 11 हजार

    -2 सितम्बर को 34 लाख

    -10 अप्रैल को 33 लाख 58 हजार

    comedy show banner
    comedy show banner