Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुर्गा शंकर मिश्र के यूपी मुख्य सचिव बनने पर मऊ के गांव में खुशी, एक सप्ताह पूर्व आए थे घर

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Wed, 29 Dec 2021 08:30 PM (IST)

    मऊ के मधुबन तहसील के फतेहपुर मंडाव विकास खंड के प्रशासनिक अधिकारियों का गांव कहे जाने वाले पहाड़ीपुर खिरिया के रहने वाले दुर्गा शंकर मिश्र के प्रदेश का मुख्य सचिव बनने से गांव वाले बेहद खुश हैैं। पहाड़ीपुर खिरिया गांव आइएएस अफसरों का गांव कहा जाता है।

    Hero Image
    दुर्गा शंकर मिश्र को यूपी का मुख्य सचिव बनाए जाने के बाद गांव में मिठाई खिलाकर खुशी मनाते लोग।

    मऊ, जागरण संवाददाता। जिले के मधुबन तहसील के फतेहपुर मंडाव विकास खंड के प्रशासनिक अधिकारियों का गांव कहे जाने वाले पहाड़ीपुर खिरिया के रहने वाले दुर्गा शंकर मिश्र के प्रदेश का मुख्य सचिव बनने से गांव वाले बेहद खुश हैैं। दुर्गा शंकर ने एक सप्ताह पहले ही अपने पैतृक गांव आए थे और कुलदेवता एवं ग्राम देवता की पूजा कर दिल्ली रवाना हुए थे। ग्राम प्रधान ने बताया कि गुरुवार को गांव के मंदिर पर जश्न मनाने की तैयारी की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1984 बैच के आइएएस एवं दुर्गा शंकर मिश्र के पिता मदन मिश्र के तीन बेटे व चार बेटियां हैं। सबसे बड़े दुर्गा शंकर हैैं। उनके छोटे भाई सत्यकाम आइआरएस अफसर हैं और वर्तमान में आयकर विभाग में प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त के पद पर नई दिल्ली में तैनात हैैं। इनसे छोटे भाई विनय कुमार मिश्रा आइएएस हैं व फिलहाल सचिव के पद पर हैैं। दुर्गा शंकर मिश्र के पिता विकासखंड कार्यालय में नौकरी करते थे और करीब दस साल पूर्व उनका देहांत हो चुका है। तीनों भाइयों में दुर्गा शंकर ही हैं जिनका गांव से आज भी लगाव बना हुआ है। ग्राम प्रधान वकील अहमद ने बताया कि साल में एक-दो बार वह जरूर आते हैं। अभी एक सप्ताह पहले ही पूजा-पाठ के सिलसिले में आए थे। गांव के अरविंद मिश्रा, आलोक, लेवा मिश्रा, शिवाकांत मिश्र, नितिश तिवारी, मंटू यादव, मकालू राजभर, आदित्य मिश्र, प्रो. शिवांकत मिश्र ने यह सूचना मिलने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। पहाड़ीपुर खिरिया गांव आइएएस अफसरों का गांव कहा जाता है। इस गांव के रहने वाले 17 आइएएस अफसर देश के विभिन्न राज्यों में तैनात हैं।