Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में अवैध निर्माण पर बरसा हथौड़ा, सुरक्षा कारणों से सोनिया मार्ग को दोनों ओर से बंद किया गया

    Hammer on illegal construction वाराणसी जिले में अवैध निर्माण को लेकर वीडीए पूरी तरह से सख्‍त है। अवैध निर्माण पर हथौड़ा जब चलने लगा तो सोनिया मार्ग को दोनों ओर से सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया।

    By Abhishek SharmaEdited By: Updated: Tue, 28 Jun 2022 05:33 PM (IST)
    Hero Image
    सोनिया मार्ग पर अवैध निर्माण को गिरा दिया गया।

    वाराणसी, जागरण संवाददाता। पिछले दिनों आई तेज आंधी और पानी में सोनिया स्थित एक मकान की दीवार गिरने से बालिका की मौत होने, ध्वस्तीकरण का आदेश होने के बाद भी निर्माण करने पर विकास प्राधिकरण की टीम दूसरे दिन मंगलवार को भी तोड़ने पहुंची। बुलडोजर के साथ मजदूर हथौड़े से एक-एक फ्लोर की दीवार और छत तोड़ते रहे। एहतियातन सोनिया मार्ग को दोनों तरफ से बंद कर दिया गया था जिससे कोई घायल नहीं हो।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    23 मई को आई तेज आंधी और पानी में निर्माणाधीन व्यावसायिक भवन का एक हिस्सा गिरने से बेबी सोनकर (22) की मौत हो गई थी। जांच में पाया गया कि उक्त भवन पर ध्वस्तीकरण का आदेश होने के बाद भी अवैध तरीके से निर्माण किया जा रहा है। भवन स्वामी राजू सोनकर को 17 सितंबर-2019 को नोटिस जारी करने के साथ 17 मई को ध्वस्तीकरण का आदेश पारित था, फिर भी भवन स्वामी अवैध निर्माण करता रहा।

    दूसरे दिन नीचे का हिस्सा बुलडोजर से तोड़ने के साथ दूसरे से चौथे मंजिल का हिस्सा हथौड़े से तोड़ा गया। अवैध निर्माण पर सुबह से शाम तक हथौड़ा गरजता रहा। अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही। सुरक्षा में लगी सिगरा पुलिस लोगों को हटाने के साथ बैठ जा रही थी। वीडीए के संयुक्त सचिव परमानंद यादव का कहना है कि अवैध निर्माण को पूरी तरह से ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। चार मंजिल के अवैध निर्माण के दो फ्लोर छत को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई है। जब तक ध्वस्तीकरण की कार्रवाई नहीं होगी तब तक कार्रवाई जारी रहेगा।

    पांच सौ मीटर के दायरे में कई अवैध निर्माण : विकास प्राधिकरण सोनिया में चार मंजिला अवैध निर्माण तोड़ रहा है। वहीं, उस मकान से पांच सौ मीटर के दायरे में आठ निर्माण हो रहे हैं। भवन स्वामी कई मिस्त्री और मजदूर लगाकर काम कर रहे हैं। मौके पर कार्रवाई कर रहे अधिकारी और कर्मचारी अवैध निर्माण को झांकने तक नहीं जा रहे हैं। लोगों का आरोप है कि विकास प्राधिकरण को कार्रवाई करनी है तो एक सामान करे लेकिन एक मकान तोड़ा जा रहा है और दूसरे को देख कर शांत रहना ठीक नहीं है।