बनारस शहर में पानी की बर्बादी : लीकेज से आपूर्ति में आ रही बाधा, पेयजल बह जाता आधा
जलकल विभाग की ओर से कराए गए सर्वे की रिपोर्ट में सामने आया है कि बनारस में पेयजल पाइपलाइन में लीकेज से करीब 11 करोड़ लीटर पानी बर्बाद हो जाता है। ...और पढ़ें

वाराणसी, जेएनएन। बनारस शहर में पानी की बर्बादी का आंकड़ा निश्चित रूप से आपको भी चौंका देगा, लेकिन जिम्मेदार बेफिक्र हैं। जलकल विभाग की ओर से कराए गए सर्वे की रिपोर्ट में सामने आया है कि बनारस में पेयजल पाइपलाइन में लीकेज से करीब 11 करोड़ लीटर पानी बर्बाद हो जाता है। यह आंकड़ा जलकल द्वारा किए जाने वाले पेयजल आपूर्ति का आधा है। शहरवासियों को जलकल करीब 22 करोड़ लीटर पानी की आपूर्ति करता है। यह समस्या वर्षो से है। इस कारण जल संकट मुंह बाए खड़ा हो गया है। सर्वे के मुताबिक बनारस में प्रति व्यक्ति को औसतन 135 लीटर पानी की जरूरत है।
ऐसे में शहर की 20 लाख आबादी के सापेक्ष करीब 27 करोड़ लीटर पानी की जरूरत है। ऐसे में लक्ष्य के सापेक्ष करीब 16 करोड़ लीटर पानी की जरूरत को अन्य स्रोतों से पूरा किया जाता है। इसमें घरों में लगे सबमर्सिबल पंप, हैंडपंप, कुएं आदि परंपरागत स्रोतों के अलावा हर मोहल्ले में खुल चुके बोतलबंद पानी के प्लांट प्रमुख हैं। वहीं बनारस में रोजाना आने वाले सवा लाख पर्यटकों की प्यास भी बंद बोतलों का पानी ही बुझा रहा है। जलकल विभाग की रिपोर्ट के अनुसार नलों को खुला छोड़ देने, पीने के पानी से बागवानी, गाड़ियों की धुलाई, सड़कों तथा गलियों में बेवजह पानी का छिड़काव करने से सर्वाधिक पानी की बर्बादी होती है। इसके अलावा पेयजल पाइपों में लीकेज भी बर्बादी का कारण है।
नगर में ऐसे है पानी प्रबंधन
145 : एमएलडी प्रोडक्शन गंगा वाटर से
155: एमएलडी वाटर ट्यूबवेल, टैंक से
300 : एमएलडी वाटर का है प्रोडक्शन
जागरण अभियान के लिए बनी टीम जलकल महाप्रबंधक नीरज गौड़ ने 'दैनिक जागरण' के अभियान आधा गिलास पानी के दौरान आ रही पानी बर्बादी की शिकायतों को निस्तारित करने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की टीम बना दी है। सचिव रघुवेंद्र कुमार की निगरानी में पानी की बर्बादी रोकी जाएगी। इसके लिए लीकेज को दुरुस्त किया जाएगा, वहीं पानी बर्बाद करने वालों पर जुर्माना लगेगा। पानी की बर्बादी पर करें शिकायत -जलकल कंट्रोल रूम 8935000976
'दैनिक जागरण' आपके साथ यदि आप जल बचाने के लिए अभिनव पहल कर रहे हैं तो उसे दैनिक जागरण के वाट्सएप नंबर 7705994433 और मेल varanasi@vns.jagran.com पर साझा कर सकते हैं। इस पते पर पानी बर्बादी की फोटो दे सकते हैं। इस समस्या को जलकल विभाग से निस्तारित कराने की कोशिश की जाएगी।
यहां हो रहा पानी बर्बाद
-चौकाघाट पानी टंकी के समीप भोर में चार से सुबह छह बजे तक एक व्यक्ति सड़क पर पानी बहाते हैं।
-खारीकुआं में एक व्यक्ति ने घर के पीछे गली में बिना टोंटी के नल लगा रखा है।
- ऐसे ही शंकरपुरम् कालोनी में भी एक व्यक्ति ने बिना टोंटी के नल लगाया है।
-लमहीं के समीप मड़वा गांव में पाइप लीकेज से रोज हजारों लीटर पानी बर्बाद।
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।