Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gyanvapi Case : ज्ञानवापी के बाहर अस्थाई गेट को लेकर नमाजियों ने किया विरोध प्रदर्शन, डेढ़ घंटे देरी से हुई नमाज़ अदा

    Updated: Fri, 02 Aug 2024 03:20 PM (IST)

    Gyanvapi Case Varanasi Update इस मामले में वादी मुकदमा मुख्तार अंसारी ने बताया है कि एसीपी सुरक्षा ने भरोसा दिलाया है कि बिना अंजुमन इंतेजामिया मसाजि ...और पढ़ें

    Hero Image
    विवाद के बाद नामज डेढ़ घंटा देरी से हुई।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी : सावन के मास शिवरात्रि और जुमे के मद्देनजर प्रशासन द्वारा ज्ञानवापी में प्रवेश के लिए अलग अस्थाई गेट बनाने को लेकर शुक्रवार की दोपहर शहर मुफ्ती अब्दुल बातिन नोमानी गेट पर धरने पर बैठ गए। इसकी वजह से जुमे की नमाज काफी देर तक नहीं हो सकी। बातिन नोमानी का कहना था कि जब तक गेट का फ्रेम हटाया नहीं हटेगा तब तक नमाज नहीं होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेढ़ घंटे देरी से हुई नमाज़

    वहीं वादी मुकदमा मुख्तार अहमद अंसारी ने बताया कि एसीपी सुरक्षा ने बिना अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद के परमिशन और सहमति के कोई गेट नहीं लगाया जाएगा। इस पर शहर मुफ्ती ने मस्जिद में जाकर यह आश्वासन देने की बात कही। उनके द्वारा बात मान लेने पर नमाज की सहमति बन गई है और डेढ़ घंटे विलंब से नमाज शुरू हो सकी। इस दौरान सड़क पर खड़े सारे नमाजी मस्जिद के अंदर पहुंचे और जो बाहर खड़े रहे पुलिस ने उनको अंदर भेजा।

    यह भी पढ़ें : अकेले लिफ्ट में फंसी मासूम बच्ची, 20 मिनट तक अटकी रही सांसें; मदद के लिए बजाती रही अलार्म