Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्ञानवापी के तालाब के ताले पर लगा कपड़ा बदलना जरूरी, कोर्ट में सुनवाई के दौरान क्यों की गई यह अपील

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 12:49 PM (IST)

    वाराणसी में ज्ञानवापी स्थित मां शृंगार गौरी के नियमित दर्शन-पूजन की मांग के मुकदमे की सुनवाई जिला जज की अदालत में हुई। तालाब को सील करने में लगे ताले पर लगे कपड़ों को बदलने की मांग पर विशेष वकील राजेश मिश्र ने अदालत में अपना पक्ष रखा। उन्होंने ज्ञानवापी की संवेदनशीलता को ध्यान में रखकर ताले पर लगा कपड़ा बदलने की बात कही।

    Hero Image
    तस्वीर का इसतेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। ज्ञानवापी स्थित मां शृंगार गौरी के नियमित दर्शन-पूजन की मांग समेत सात मुकदमों की सुनवाई बुधवार को जिला जज जय प्रकाश तिवारी की अदालत में हुई।

    सुनवाई के दौरान ज्ञानवापी के तालाब (वजूखाना) को सील करने में लगे ताले पर लगे कपड़ों को बदलने की मांग के लंबित प्रार्थना पत्र पर शासन की ओर से नियुक्त विशेष वकील राजेश मिश्र ने अपना पक्ष रखा।

    उन्होंने अदालत को बताया कि ज्ञानवापी की संवेदनशीलता को ध्यान में रखकर ताले पर लगा सीलबंद कपड़ा बदलना जरूरी है। अदालत ने इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तिथि 17 सितंबर की तिथि तय कर दी है।

    शासन के विशेष वकील ने अदालत को बताया कि एडवोकेट कमिश्नर की कार्रवाई के दौरान 16 मई 2022 को सिविल जज सीनियर डिवीजन के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट की पुष्टि के बाद ज्ञानवापी परिसर के तालाब को सीलबंद करने के लिए ताला लगाने के बाद उस पर कपड़ा लपेटकर सीलबंद किया गया था। समय के साथ कपड़ा फट गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे स्थिति में कोई अफवाह उड़ सकती है। इसलिए ताला पर लगा कपड़ा हटाकर नया कपड़ा लगाकर उसे सीलबंद करना जरूरी है। इस पर जिला जज ने कहा कि सिविल जज सीनियर डिवीजन और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अवलोकन के बाद प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया जाएगा।

    सुनवाई के दौरान अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद की ओर से मौजूद वकील रईस अहमद व एकलाख अहमद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उस ताले पर कपड़ा लगाकर सील किया गया है। इसलिए जिला जज की अदालत से इस पर कोई आदेश पारित नहीं किया जा सकता है।

    comedy show banner
    comedy show banner