Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलिया में मऊ जीआरपी पुलिस ने ट्रेन लुटेरों को किया गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 27 May 2021 06:10 PM (IST)

    ट्रेन से यात्री का सामान लूट कर भाग रहे लूटेरे को मऊ जीआरपी पुलिस ने बिल्थरारोड के डीएवी रेल क्रासिंग के समीप आउटर सिग्नल के पास से दबोच लिया। जिसके पास से महिला यात्री का बैग और मंगलसूत्र आदि बरामद किया गया।

    Hero Image
    मऊ जीआरपी पुलिस ने बिल्थरारोड के डीएवी रेल क्रासिंग के समीप आउटर सिग्नल के पास से दबोच लिया।

    बलिया, जेएनएन। ट्रेन से यात्री का सामान लूट कर भाग रहे लूटेरे को मऊ जीआरपी पुलिस ने बिल्थरारोड के डीएवी रेल क्रासिंग के समीप आउटर सिग्नल के पास से दबोच लिया। जिसके पास से महिला यात्री का बैग और मंगलसूत्र आदि बरामद किया गया। साथ ही पुलिस गाजीपुर और गोंडा में ट्रेन में हुए लूट और चोरी के मामले का भी खुलासा किया और ट्रेन से चोरी किए गए मोबाइल और आभूषण बरामद किया है। जिसे पुलिस ने गुरुवार को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिल्थरारोड जीआरपी चैकी इंचार्ज वीरेंद्र प्रताप ने बताया कि बुधवार को लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन से लार रोड रेलवे स्टेशन से सुरसतिया देवी पत्नी श्रवण प्रजापति निवासी प्रेमनगर चकिया, दक्षिण टोला जनपद मऊ अपने 10 वर्षीय पुत्र के साथ जनरल बोगी में बैठकर मऊ के लिए चली थी। ट्रेन ज्यों ही बिल्थरारोड से आगे बढ़ी कि बोगी में सवार उक्त लूटेरा ने महिला के बैग को छिनकर आउटर सिग्नल के पास कूदकर भाग निकला। ट्रेन में रुटीन चेकिंग में लगे जीआरपी मऊ प्रभारी गणनाथ प्रसाद के निर्देश पर जीआरपी पुलिस ने दबोच लिया। तब तक चैनपुलिंगकर महिला भी मौके पर पहुंच गई और अपने बैग को पहचान लिया। जिसमें मौजूद सोने का मंगलसूत्र, पायल, कपड़ा और श्रृगार का सामान सुरक्षित वापस मिल गया।

    गिरफ्तार लुटेरे के पास से पुलिस ने बाद में गोंडा में करीब डेढ़ वर्ष पूर्व ट्रे से चोरी किया गया एक सैमसंग मोबाइल और गाजीपुर में ट्रेन से लूटा गया चांदी का पायल, बच्चे का हाथ का काड़ा और पांच सौ रुपया नगद बरामद किया गया। गिरफ्तार करने वालों में जीआरपी मऊ प्रभारी गणिनाथ प्रसाद, बिल्थरारोड जीआरपी चैकी इंचार्ज विरेंद्र प्रताप, हेड कांस्टेबल नित्यानंद तिवारी, रियाजुद्दीन, राजीव प्रसाद आदि शामिल रहे।