Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजमगढ़ के राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर में उतरेगा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का हेलीकाप्टर

    राज्यपाल आनंदीबेन के जिले में एक नवंबर से सात नवंबर के बीच संभावित आगमन को लेकर प्रशासनिक गतिविधि तेज हो गई हैं। तैयारियों की कड़ी में बुधवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर में हेलीपैड स्थल एवं कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।

    By Saurabh ChakravartyEdited By: Updated: Thu, 28 Oct 2021 07:40 AM (IST)
    Hero Image
    राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के जिले में संभावित आगमन को लेकर प्रशासनिक गतिविधि तेज हो गई हैं।

    जागरण संवाददाता, आजमगढ़। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के जिले में एक नवंबर से सात नवंबर के बीच संभावित आगमन को लेकर प्रशासनिक गतिविधि तेज हो गई हैं। तैयारियों की कड़ी में बुधवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर में हेलीपैड स्थल एवं कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारीद्वय ने सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देेश संबंधित अधिकारियों को दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शासन स्तर से मिली सूचना के अनुसार राज्यपाल के आगमन को लेकर कोटवा स्थित सर्किट हाउस से लेकर कलेक्ट्रेट तक सड़कों का चमकाने की प्रक्रिया तेज हो गई है। संभावना है कि कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगी। आंगनबाड़ी और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से भी मिल सकती हैं। इस बात की भी पूरी संभावना है कि इटौरा चंडेश्वर स्थित मंडलीय कारागार का भी निरीक्षण करेंगी। हालांकि अभी प्राटोकाल नहीं आया है लेकिन शासन से दी गई सूचना के आधार पर प्रशासन की तरफ से हर स्तर पर तैयारी तेज कर दी गई है।