जापान सरकार बनेगी वाराणसी में रुद्राक्ष अंतरराष्ट्रीय कन्वेंंशन सेंटर उद्घाटन की गवाह
Rudraksh International Convention Center Varanasi वाराणसी में जापान सरकार के सहयोग से 186 करोड़ की आर्थिक व तकनीकी सहायता से अंतरराष्ट्रीय कन्वेंंशन सेंटर रुद्राक्ष बनकर अब उद्घाटन के लिए तैयार है। अब वाराणसी में प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर रुद्राक्ष की सभी लाइटें जलाई गयी हैं।

वाराणसी, इंटरनेट डेस्क। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जापान सरकार के सहयोग से 186 करोड़ की आर्थिक व तकनीकी सहायता से अंतरराष्ट्रीय कन्वेंंशन सेंटर रुद्राक्ष बनकर अब उद्घाटन के लिए तैयार है। अब वाराणसी में प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर रुद्राक्ष की सभी लाईटे जलाई गयी हैं, जिसकी वजह से भव्य नजारा दिखने लगा है। जापानी दूतावास के माध्यम से इसकी जानकारी जापान के प्रधानमंत्री कार्यालय को दी गई है, उम्मीद जताई जा रही है कि जापान के पीएम योशिहिदे सुगा भी आयोजन से ऑनलाइन जुड़ सकते हैं।
जापान के सहयोग से वाराणसी में बने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 15 जुलाई को प्रस्तावित दौरे में करेंगे। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है और मुख्यतंत्री योगी आदित्यनाथ भी इसका जायजा लेने आज मगंगलवार को पहुंच रहे हैं। आगामी 15 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी का बनारस आगमन संभावित है। सुबह साढ़े 11 बजे तक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करने पीएम मोदी वहां पहुंचेंगे। इस बाबत प्रारंभिक जानकारी जिला प्रशासन को दी गई है। इस दौरान पूरा रुद्राक्ष परिसर जापानी शैली और फूलों से सजाया जाने लगा है।
जापानी पारंपरिक तौर तरीके से इसमें बांस के साथ ही रंग बिरंगे कंकड़, बोन्साई पौधे, रंग बिरंंगी चटाई, रंगीन लालटेन, चीनी मिट्टी के बर्तन, चावल का पेपर, पुआल का इस्तेमाल कर विशेष क्राफ्ट तैयार किया गया है।
इसका वीडियो क्लिप भी बनाकर पीएमओ के जरिए जापान सरकार तक भेजा गया है। इसी आधार पर जापानी प्रधानमंत्री का वीडियो संदेश वाराणसी में जापान के सहयोग से बने इस परिसर पर आएगा जिसका प्रसारण आयोजन वाले दिन किया जाएगा।
काशी दौरे से पूर्व बनी थी रूपरेखा : जापान के पूर्व पीएम शिंजो अबे दिसंबर 2015 में वाराणसी आए थे, अपने दौरे के ठीक पूर्व 12 दिसंबर 2015 को इस कन्वेंशन सेंटर के बारे में रूपरेखा तय कर दी गई थी। इसकी घोषणा के बाद से ही इसके जल्द पूरा होने की उम्मीद जगी थी। अब पांच साल में इसके पूरा होने के बाद अब इसका उद्घाटन भी होने जा रहा है। दो वर्ष पूर्व ओसाका के जी 20 सम्मेलन के दौरान भी जापान के तत्कालीन पीएम शिंजाे अबे और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच इसको लेकर परिचर्चा हो चुकी है। नई दिल्ली-वाराणसी-कोलकाता बुलेट ट्रेन के रूट के लिए भी उम्मीद जताई जा रही है कि जापान के सहयोग से ही शिंकानशेन तकनीक की बुलेट ट्रेन इस रूट पर भी चलेगी। ऐसे में रूट सर्वे के बाद जापान के शामिल होने की भी स्थिति काफी हद तक स्पष्ट हो जाएगी।
पीएम रोपेंगे रुद्राक्ष : जापान के लोग प्राकृतिक तौर पर पर्यावरण के काफी करीब रहते हैं। इसलिए रुद्राक्ष निर्माण में इसका ध्यान भी काफी करीने से रखा गया है। परिसर में पार्क भी जापानी शैली में विकसित किया गया है। उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम मोदी रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर परिसर में रुद्राक्ष पौधे का रोपण कर इसके नाम को भी सार्थक करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।