Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी एयरपोर्ट पर लगाया गया ग्लाइड पाथ एंटीना, खराब मौसम में भी होगी विमानों की सुरक्षित लैंडिंग

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 28 May 2022 07:58 PM (IST)

    वाराणसी में बाबतपुर एयरपोर्ट को और भी दक्ष बनाने के क्रम में उच्‍च गुणवत्‍ता का एंटीना स्‍थापित किया जा रहा है। इसके लगने के बाद एयरपोर्ट पर किसी भी म ...और पढ़ें

    Hero Image
    बाबतपुर एयरपोर्ट पर उच्‍च गुणवत्‍ता का एंटीना स्‍थापित किया जा रहा है।

    वाराणसी, जागरण संवाददाता। लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर वाराणसी देश के शीर्ष एयरपोर्ट में शामिल होने के साथ ही अब और भी आधुनिक होता जा रहा है। अब उच्‍च दक्षता का एंटीना इन दिनों परिसर में लगाया जा रहा है। इसके लगने से विमान किसी भी मौसम में एयरपोर्ट पर उतरने में सक्षम हो सकेंगे। माना जा रहा है कि अब सर्दियों में कोहरे और बारिश में बादलों और खराब मौसम का असर यहां पर विमानों को नहीं होगा। इसके लिए आई एल एस कैट 3 के अपग्रेडशन का कार्य अंतिम दौर में चल रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी हवाई अड्डे पर लगभग चार करोड़ की लागत से बनने वाले नवीन आई एल एस (इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम) कैट 3 के प्रतिस्थापन का कार्य अब अंतिम चरण में है। इस कड़ी में शनिवार को ग्लाइड पाथ एन्टीना की स्थापना का कार्य सफलतापूर्वक किया गया। यह एन्टीना पूर्ण रूप से भंगशील है। इसकी ऊंचाई लगभग 15 मीटर है। इसके उपयोग से एयरक्राफ्ट को सुरक्षित उतरने में सहायता मिलती है तथा खराब मौसम में भी वे सुगम व सुरक्षित उतर सकेंगे। अब विमानों को दूसरी जगह डायवर्ट करने की जरूरत नहीं होगी। इसके साथ ही यात्रियों को भी सहूलियत होगी। 

    आर सी डी यू ( रेडियो निर्माण एवं विकास टीम) इकाई नई दिल्ली की टीम वाराणसी के संचार, सिविल एवं इलेक्ट्रिकल विभाग के अधिकारियों के सहयोग से आई एल एस उपकरण को शीघ्रता से स्थापित करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इस आई एल एस उपकरण के स्थापना का कार्य जून के प्रथम सप्ताह में पूर्ण हो जाने की संभावना है। जिसके पश्चात इसकी टेस्टिंग एवं हवाई परीक्षण कर प्रचालन में लाने का मार्ग प्रशस्त होगा। एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि आज एयरपोर्ट के रनवे क्षेत्र में ग्लाईड पथ एंटीना के स्थापना का कार्य सफलता पूर्वक पूर्ण कर लिया गया है। आई एल एस (इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम)में इसका अहम हिस्सा होता है।