Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मीरजापुर में दिखा विशालकाय मगरमच्छ, दहशत में आए ग्रामीणों ने पुलिस को किया फोन

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 05 Apr 2021 11:37 AM (IST)

    कलवारी थाना क्षेत्र मड़िहान के अंतर्गत ग्राम सभा जुड़िया में बकहर नदी के पास मुन्नालाल के खेत में एक विशाल काय मगरमच्छ एक दो दिनों से देखा जा रहा है। ग्रामीणों ने कयास लगाया कि पानी की तलाश में मगरमच्छ ने गांव का रुख किया होगा।

    Hero Image
    मुन्नालाल के खेत में एक विशाल काय मगरमच्छ एक दो दिनों से देखा जा रहा है।

    मीरजापुर, जेएनएन। कलवारी थाना क्षेत्र मड़िहान के अंतर्गत ग्राम सभा जुड़िया में बकहर नदी के पास मुन्नालाल के खेत में एक विशाल काय मगरमच्छ एक दो दिनों से देखा जा रहा है। ग्रामीणों  ने कयास लगाया कि पानी की तलाश में मगरमच्छ ने गांव का रुख किया होगा। लेकिन, गांव में भी पानी न मिलने पर प्यास से मगरमच्छ की स्थिति ठीक नहीं है

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों के अनुसार मगरमच्‍छ चलने फिरने में अक्षम हो गया है, उसकी गति धीमी हो गई है। विशालकाय मगरमच्छ को चलने में हो रही समस्या को देखते हुए मौके की सूचना 112 नंबर पीआरबी को दी गई। मौके पर पहुंची पीआरबी टीम ने मौके का मुआयना कर वापस चली गयी। वन विभाग को सूचना दी गई लेकिन अभी तक मौके पर वन विभाग का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा रही और मगरमच्छ कौतूहल का विषय बना रहा।