कोलकाता से वाराणसी पहुंचा गंगोत्री क्रूज, गंगा की लहरों पर मिलेंगी फाइव स्टार सुविधाएं
Cruise in Varanasi कोलकाता से गंगा की लहरों पर सफर करने के बाद अब गंगोत्री क्रूज वाराणसी में प्रवेश कर चुका है। वाराणसी में गंगा की लहरों पर पहली बार फाइव स्टार क्रूज पर पर्यटकों को गंगा में सैर करने का मौका मिलेगा जिसमें लिफ्ट की भी सुविधा है।

जागरण संवाददाता, वाराणसी : काशी में गंगा नदी आधारित पर्यटन को धार देने के लिए गंगा की लहरों पर आस्था और आधुनिकता का संगम लिए गंगोत्री क्रूज आखिरकार कोलकाता से वाराणसी बुधवार को आ पहुंचा है। अब वाराणसी में क्रूज वेसल एमवी गंगोत्री को तैनात करने की तैयारी चल रही है। उम्मीद है कि जल्द ही गंगा की लहरों पर पर्यटक फाइव स्टार सुविधाओं को लेते नजर आएंगे।
इसी के साथ गंगा नदी में नदी क्रूज जहाजों की संख्या दो दर्जन से अधिक हो गई है। तीन तल का यह क्रूज 52 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा है जिसमें 24 कमरे बने हुए हैं। काशी में गंगा में पर्यटन को धार देने के लिए क्रूज वेसल एमवी गंगोत्री उतर चुका है।
भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण, बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से इसके निकलने से लेकर एक्स हैंडल पर लगातार सूचना जारी कर इसकी झलक दिखाई जा रही है। क्रूज वेसल को विशेष तौर पर वाराणसी में ही गंगा की लहरों पर पर्यटकों को शाही सफर कराने के लिए तैयार किया गया है।
अलकनंदा क्रूुज लाइन की ओर से इस गंगोत्री क्रूज वेसल को राष्ट्रीय जलमार्ग-1 में वाराणसी में ही विशेष तौर पर तैनात करने की तैयारी है। इसको वाराणसी में तैनात करने के साथ ही देश के राष्ट्रीय जलमार्गों पर चलने वाले नदी क्रूज़ की संख्या में एक और नगीना जुड़ गया है। राष्ट्रीय जलमार्ग पर नदी क्रूज जहाजों की संख्या 2013-14 में तीन से बढ़कर 2024-25 में अब 25 पहुंच गई है।
Gangotri – A Divine River Retreat
— Alaknanda Cruiseline (@alaknanda_kashi) July 20, 2025
GANGOTRI is the first ever luxury residential river cruise of Varanasi, offering a one-of-a-kind experience to stay on the holy river #Ganga and witness Kashi like never before — a truly Divine River Retreat.
1/2 pic.twitter.com/KXZaw9bpID
गंगा में वर्ष भर क्रूज के साथ ही मालवाहकों के सुगम संचालन के लिए पटना से गाजीपुर तक ड्रेजिंग का कार्य भी लगभग पूरा होने जा रहा है। इसकी वजह से अब गंगा में बाढ़ के ही मौसम नहीं बल्कि वर्ष भर बड़ी नौकाओं के संचालन में सहूलियत मिलेगी। इससे पर्यटन को भी वाराणसी में और गति मिलेगी।
वाराणसी में संचालित अन्य क्रूज के साथ ही अब पर्यटकों को एमवी गंगोत्री क्रूज वेसल का सफर नया अनुभव देगा। कोलकाता शिपयार्ड के द्वारा निर्मित इस क्रूज का संचालन वाराणसी में अलकनंदा क्रूजलाइन करेगी। संस्था निदेशक विकास मालवीय ने बताया कि 30 जुलाई को दोपहर में क्रूज ने वाराणसी में प्रवेश कर लिया है। अब जल्द लोकार्पण के बाद इसका संचालन शुरू किया जाएगा।
एमवी गंगोत्री क्रूज वेसल नदी में 1.4 मीटर की गहराई मिलने तक यह पर्यटकों को सफर कराने में सक्षम होगा। इसमें चालक दल सहित 24 फाइव स्टार सुविधाओं से सुसज्जित कमरों में 48 लोगों के रहने के लिहाज से इसको तैयार किया गया है। लाउंज और डायनिंग एरिया से युक्त तीन तल वाले इस क्रूज के ठीक आगे इसका नाम अंकित है।
एसी कमरों में बड़ी- बड़ी खिड़कियों से पर्यटक काशी के भव्य घाटों को निहारेंगे। वहीं गंगा नदी में गंगा डाल्फिन का नजारा भी पर्यटकों को विशेष अनुभव देनैसर्गिक अनुभव देगा। तीन तलों वाले इस क्रूज की छत पर टहलने की व्यवस्था भी होगी। दिव्यांगों, बुजुर्गों या अक्षम लोगों के लिए लिफ्ट की विशेष सुविधा भी दी गई है। डायनिंंग और लाउंज एरिया में पर्यटकों को जो अनुभव मिलेगा वह काफी वैश्विक स्तर का होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।