Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोलकाता से वाराणसी पहुंचा गंगोत्री क्रूज, गंगा की लहरों पर म‍िलेंगी फाइव स्‍टार सुव‍ि‍धाएं

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 12:58 PM (IST)

    Cruise in Varanasi कोलकाता से गंगा की लहरों पर सफर करने के बाद अब गंगोत्री क्रूज वाराणसी में प्रवेश कर चुका है। वाराणसी में गंगा की लहरों पर पहली बार फाइव स्‍टार क्रूज पर पर्यटकों को गंगा में सैर करने का मौका मिलेगा ज‍िसमें लिफ्ट की भी सुव‍िधा है।

    Hero Image
    वाराणसी में गंगा के रास्‍ते फाइव स्‍टार गंगोत्री क्रूज पहुंच चुका है।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी : काशी में गंगा नदी आधारित पर्यटन को धार देने के ल‍िए गंगा की लहरों पर आस्था और आधुनिकता का संगम ल‍िए गंगोत्री क्रूज आख‍िरकार कोलकाता से वाराणसी बुधवार को आ पहुंचा है। अब वाराणसी में क्रूज वेसल एमवी गंगोत्री को तैनात करने की तैयारी चल रही है। उम्‍मीद है क‍ि जल्‍द ही गंगा की लहरों पर पर्यटक फाइव स्‍टार सुव‍िधाओं को लेते नजर आएंगे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी के साथ गंगा नदी में नदी क्रूज जहाजों की संख्या दो दर्जन से अधि‍क हो गई है। तीन तल का यह क्रूज 52 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा है ज‍िसमें 24 कमरे बने हुए हैं। काशी में गंगा में पर्यटन को धार देने के ल‍िए क्रूज वेसल एमवी गंगोत्री उतर चुका है।

    भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण, बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से इसके न‍िकलने से लेकर एक्स हैंडल पर लगातार सूचना जारी कर इसकी झलक दिखाई जा रही है। क्रूज वेसल को विशेष तौर पर वाराणसी में ही गंगा की लहरों पर पर्यटकों को शाही सफर कराने के लिए तैयार किया गया है। 

    अलकनंदा क्रूुज लाइन की ओर से इस गंगोत्री क्रूज वेसल को राष्ट्रीय जलमार्ग-1 में वाराणसी में ही विशेष तौर पर तैनात करने की तैयारी है। इसको वाराणसी में तैनात करने के साथ ही देश के राष्ट्रीय जलमार्गों पर चलने वाले नदी क्रूज़ की संख्‍या में एक और नगीना जुड़ गया है। राष्ट्रीय जलमार्ग पर नदी क्रूज जहाजों की संख्या 2013-14 में तीन से बढ़कर 2024-25 में अब 25 पहुंच गई है।

    गंगा में वर्ष भर क्रूज के साथ ही मालवाहकों के सुगम संचालन के लिए पटना से गाजीपुर तक ड्रेजिंग का कार्य भी लगभग पूरा होने जा रहा है। इसकी वजह से अब गंगा में बाढ़ के ही मौसम नहीं बल्कि वर्ष भर बड़ी नौकाओं के संचालन में सहूलियत मिलेगी। इससे पर्यटन को भी वाराणसी में और गत‍ि म‍िलेगी। 

    वाराणसी में संचालित अन्य क्रूज के साथ ही अब पर्यटकों को एमवी गंगोत्री क्रूज वेसल का सफर नया अनुभव देगा। कोलकाता शिपयार्ड के द्वारा निर्मित इस क्रूज का संचालन वाराणसी में अलकनंदा क्रूजलाइन करेगी। संस्‍था निदेशक वि‍कास मालवीय ने बताया कि‍ 30 जुलाई को दोपहर में क्रूज ने वाराणसी में प्रवेश कर ल‍िया है। अब जल्‍द लोकार्पण के बाद इसका संचालन शुरू क‍िया जाएगा। 

    एमवी गंगोत्री क्रूज वेसल नदी में 1.4 मीटर की गहराई म‍िलने तक यह पर्यटकों को सफर कराने में सक्षम होगा। इसमें चालक दल सहित 24 फाइव स्‍टार सुव‍िधाओं से सुसज्जित कमरों में 48 लोगों के रहने के लिहाज से इसको तैयार किया गया है। लाउंज और डायनिंग एरिया से युक्त तीन तल वाले इस क्रूज के ठीक आगे इसका नाम अंकित है।

    एसी कमरों में बड़ी- बड़ी खिड़कियों से पर्यटक काशी के भव्य घाटों को निहारेंगे। वहीं गंगा नदी में गंगा डाल्फिन का नजारा भी पर्यटकों को व‍िशेष अनुभव देनैसर्गिक अनुभव देगा। तीन तलों वाले इस क्रूज की छत पर टहलने की व्यवस्था भी होगी। दिव्यांगों, बुजुर्गों या अक्षम लोगों के ल‍िए लिफ्ट की विशेष सुविधा भी दी गई है। डायन‍िंंग और लाउंज एर‍िया में पर्यटकों को जो अनुभव म‍िलेगा वह काफी वैश्‍व‍िक स्‍तर का होगा।  

    comedy show banner
    comedy show banner