Yogi Government 2.0 : वाराणसी से चार विधायक मंत्री पद की दौड़ में शामिल, नाम की घोषणा का इंतजार
Yogi Adityanath Government 2.0 वाराणसी में इस बार चार विधायकों का नाम मंत्री पद की दौड़ में चल रहा है। माना जा रहा है कि इनमें से ही कुछ नाम मंत्री पद के लिए फाइनल हो चुके हैं।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। लखनऊ में शुक्रवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के साथ ही प्रदेश में मंत्रियों की सूचना भी पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगी। चर्चा के मुताबिक पूर्व की ही भांति मंत्रियों को पद और दायित्व मिलना तय है। हालांकि, इस बार जातिगत और क्षेत्रीय समीकरणों के अलावा महिलाओं और युवाओं को भी मौका दिया जाएगा। इस लिहाज से पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय सीट वाराणसी से मंत्रियों की संख्या कम से कम तीन होने की उम्मीद पूर्ववत बनी हुई है। अब शाम का इंतजार है जब मंत्रियों को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी।
वाराणसी में इस बार आठों सीटें भाजपा गठबंधन के हिस्से में गई हैं। जबकि पूर्व में रवींद्र जायसवाल, अनिल राजभर और नीलकंठ तिवारी मंत्री रह चुके हैं। इस बार भी तीनों ने जीत हासिल करने के साथ ही अपनी दावेदारी मंत्री पद के लिए पेश की है। वहीं कैंट सीट से सौरभ श्रीवास्तव भी रिकार्ड मतों से जीतकर युवा चेहरे के तौर पर सामने आए हैं। इस लिहाज से उनकी भी दावेदारी इस बार मंत्री पद को लेकर चर्चा में है। वहीं चार नामों में किसके सिर पर मंत्रीपद का ताज होगा इसको लेकर सिर्फ चर्चाओं का ही दौर जारी है।
पार्टी स्तर पर माना जा रहा है कि इस बाबत लखनऊ और नई दिल्ली में मुख्यमंत्री के साथ बैठक के दौरान तमाम दावेदारों पर मंथन हो चुका है। अब गुरुवार की शाम तक सभी के नाम फाइनल हो जाने की उम्मीद है। इसके बाद सभी को पार्टी और शासन के स्तर पर सूचित कर दिया जाएगा। इस लिहाज से माना जा रहा है कि वाराणसी के सभी मंत्री पद के चेहरे रात तक सामने आ जाएंगे। इस लिहाज से पार्टी के स्तर पर भी चर्चा और कयासबाजी का दौर जारी है।
मंत्री नीलकंठ तिवारी इस बार शहर दक्षिणी से बड़ी ही मुश्किल से चुनाव जीत सके थे। लिहाजा पार्टी के स्तर पर उनके नाम को लेकर संशय की स्थिति बन रही है। मगर पार्टी के सूत्र मान रहे हैं कि उनका नाम मंत्री पद की दौड़ में बना हुआ है। हालांकि, कयास बाजियों के दौर में नाम पर अंतिम मुहर लखनऊ में लगने के बाद ही दावेदारों के चेहरे पर छाए संशय के बादल खत्म हो सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।