बीएचयू में आयोजित सम्मेलन में शामिल होने वाराणसी आए केके मोहम्मद, काशी के ज्ञानवापी और मथुरा के ईदगाह को लेकर कही ये बात
अयोध्या विवाद के हल में प्रमुख भूमिका निभाने वाले भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) के पूर्व अधिकारी पद्मश्री केके मोहम्मद ने कहा कि कि अयोध्या में उत्खनन के बाद सच्चाई सामने आ गई थी इसके बाद भी वामपंथी इतिहासकारों ने झूठे नैरेटिव गढ़े। विशेष रूप से इरफान हबीब और उनकी टीम ने। दुर्भाग्य यह कि कांग्रेस की सरकार ने इस कट्टरपंथी टीम को खूब बढ़ावा दिया।
कुतुबमीनार नहीं, कुतुबुल इस्लाम मस्जिद बनी है मंदिर तोड़कर
ताजमहल मुगलकालीन स्थापत्य
यह हिंदुत्व की महानता कि भारत सेकुलर देश
इस्लामिक शिक्षा बनाती है कट्टर
फतवों के डर से सच बोलना छोड़ दूं, मरना तो है ही एक दिन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।