Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरजापुर में सुबह मकान की छत गिरी, छत के नीचे दबने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत

    By Abhishek SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 28 Apr 2021 01:56 PM (IST)

    Accident in mirzapur मिर्जापुर जिले में बुधवार की सुबह अचानक छत गिर जाने की वजह से उसमें कई लोग दब गए। जब तक सभी को निकाला जाता तब तक उसमें पांच लोगों ने दम तोड़ दिया था।

    Hero Image
    मिर्जापुर हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।

    मीरजापुर, जेएनएन। शहर कोतवाली के छोटी गुदरी मोहल्ले में एक  पुराने मकान का छत गिर जाने से उसके मलबे में एक ही परिवार के पांच लोग दब गए। मौके पहुंची पुलिस ने सभी  को बाहर निकाला इसमें शुभम( 22) सहित पांचों लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     छोटी गुदरी निवासी आशुतोष रंजन पुत्र शिवप्रसाद गुप्त के पुराने मकान में उमाशंकर अपने परिवार के साथ किराए पर रहते थे। मंगलवार की रात सभी लोग कमरे में सोए हुए थे। बुधवार की भोर करीब तीन बजे छत भरभरा कर गिर गई। इसमें पांच लोग उमाशंकर पुत्र भगवती प्रसाद (50 ) , गुड़िया (48) पत्नी उमाशंकर , सुभम ( 22 ), सौ्रभ (18 ) तथा संध्या (20 ) पुत्रगण उमाशंकर निवासी छोटी गुदरी  मलबे में दब गए। 

    जिसमें शुभम, उमाशंकर, गुड़िया व संध्या सहित पांचों लोगों की मौत हो गई है। इनका शव निकाल लिया गया है। मौके पर पुलिस अधीक्षकअजय कुमार सिंह, अपपर पुलिस अधीक्षक नगर संजय वर्मा, क्षेत्राधिकारी नगर प्रभात राय प्रभारी फायर स्टेशन, कोतवाली शहर की पुलिस ने तीन घन्टे बाद सभी शवों को बाहर निकलवा लिया ।

    comedy show banner
    comedy show banner