BHU Admissions 2023: बीएचयू प्रवेश परीक्षा की पहली सूची जारी, 398 दिव्यांगों को मिलेगा दाखिला
BHU Admissions 2023 बनारस हिंदू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा की पहली सूची जारी हो गई है। पहली सूची सामने आने के बाद अब छात्रों के एडमिशन लेने के लिए पहुंचने लगे हैं। पांच तरह के दिव्यांगों के लिए कुल 398 अभ्यर्थियों को अब दाखिला मिलेगा। छात्रों को इस दिन का इंतजार था और अब सभी एडमिशन की तैयारियों में लग गए हैं।

वाराणसी, जागरण संवाददाता। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा की पहली सूची शुक्रवार को देर रात्रि करीब पौने 12 बजे जारी कर दी गई। पांच तरह के दिव्यांगों के लिए कुल 398 अभ्यर्थियों को अब दाखिला मिलेगा। छात्रों को इस दिन का इंतजार था और अब सभी एडमिशन की तैयारियों में लग गए हैं।
बीएचयू की ओर से जारी किए गए नोटिस के अनुसार शनिवार को शाम छह बजे तक उन्हें फीस जमा करनी होगी। यह सभी अभ्यर्थी सात फैकल्टी के हैं, इसमें सोशल साइंस, कला, कॉमर्स, कृषि, विधि, विज्ञान और संस्कृत विद्या धर्म संकाय शामिल हैं। सभी के पास फीस जमा करने का आज छह बजे तक का समय है।
लंबे समय से था रिजल्ट का इंतजार
बता दें कि मई-जून 2023 में हुई परीक्षा में एक लाख नौ हजार अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे। मई-जून में हुई इस परीक्षा के रिजल्ट का छात्रों को बेसब्री से इंतजार था। लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार था और अब ये रिजल्ट आ गया है। सिस्टम में तकनीकी खराबी आने के चलते प्रवेश सूची जारी किए जाने में विलंब हुआ।
मेडिकल जांच के बाद मिलेगा दाखिला
विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्रवेश समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर राकेश रमन ने बताया कि पास हुए दिव्यांग अभ्यर्थियों को छह से 10 अगस्त के मध्य सर सुंदरलाल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक के समक्ष प्रस्तुत होना है। उनके द्वारा मेडिकल की जांच होगी। मानक के अनुरूप दिव्यांगता पाए जाने के बाद उन्हें दाखिला मिलेगा। जो मानक पर फेल होंगे, उन्हें प्रवेश सूची से हटा दिया जाएगा। कुल 14 कोर्स के लिए अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।