Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: बनारस में खुलेगा पूर्वांचल का पहला डॉग पार्लर, कुत्तों को मिलेगी स्पा जैसी सुविधा

    Updated: Fri, 21 Feb 2025 02:49 PM (IST)

    वाराणसी में बन रहा है पूर्वांचल का पहला डॉग पार्लर। लालपुर-ऐढ़े में 1.60 करोड़ की लागत से बनने वाले एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटर में कुत्तों के लिए पार्लर की भी सुविधा होगी। इसमें कुत्तों के लिए अलग-अलग हेयरस्टाइल मैनिक्योर पैडिक्योर स्पा ट्रीटमेंट जैसी सुविधाएं मिलेंगी। नगर निगम एबीसी सेंटर के संचालन के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

    Hero Image
    वाराणसी में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर। जागरण

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। पूर्वांचल का पहला कुत्ताें का पार्लर बनारस में बन रहा है। लालपुर-ऐढ़े में 1.60 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटर में कुत्ताें के लिए पार्लर की भी सुविधा होगी। इसमें कुत्तों के लिए अलग-अलग हेयरस्टाइल, मैनिक्योर, पैडिक्योर, स्पा ट्रीटमेंट जैसी सुविधाएं मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर के भवन का निर्माण करीब 90 प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। भवन के फीनिशिंग का कार्य अंतिम चरण में हैं। इसे देखते हुए नगर निगम एबीसी सेंटर के संचालन के लिए टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।

    ऐढ़े में 1.60 करोड़ रुपये की लागत से एक एकड़ भूमि एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर का निर्माण कराया गया है। एबीसी सेंटर के मुख्य भवन के प्रथम तल पर पांच कमरें, दो किचेन, दो शौचालय, बेसिंग रूम बनाया गया है। जबकि प्रथम तल पर भी दो कमरे, किचेन व टायलेट की सुविधा है। इसमें कुत्तों के लिए आपरेशन थियेटर (ओटी), फीडिंग रूम, वैक्सिनेशन सेंटर, पैथोलाजी, एक्सरे सहित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध होगी।

    इसे भी पढ़ें- 14 या 15 मार्च, कब है होली? काशी के पंडितों से जानें सही तिथि और होलिका दहन का शुभ मुहूर्त

    वहीं मुख्य भवन के सामने कुत्तों को रखने के लिए 32 कठघरों बनाए गए हैं। उसके सामले दस बड़े कठघरें बनाए गए हैं ताकि बंधाकरण (नसबंदी) के बाद इसमें रखा जा सके। एबीसी सेंटर बनने के बाद नगर निगम फर्म के माध्यम से कुत्तों की नसबंदी (बंधाकरण) स्वयं कराएगा। वर्तमान में चैरिटेबल वेलफेयर सोसाइटी फार ह्यूमन काइंड एंड एनिमल्स एनएजे कुत्तों के बंधाकरण कर रही हैं।

    एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर कुत्तों को रखने के लिए बनाएं गए कठघरा। जागरण


    निगम एक कुत्ते की नसबंदी के लिए संस्था को 1188 रुपये का भुगतान करती है। इसमें एक कुत्ते की नसबंदी, दवा, एंटी रेबीज वैक्सीन व आहार सहित अन्य खर्च शामिल है। निगम का खुद का एबीसी सेंटर होने के बाद कुत्ते की नसबंदी का खर्च कम होने की संभावना है।

    एनिमल बर्थ कंट्रोल में सेंटर का निर्माण लगभग पूरा हो गया है। इस सेंटर में कुत्ताें की नसबंदी (बंधाकरण) के अलावा पेट शाप एंड सैलून की भी सुविधा होगी। इसमें कुत्तों के बाल काटने के अलावा, आयल मसाज, कंडीशनिंग ट्रीटमेंट और हाट पैक जैसी सुविधाएं भी उचित दर मुहैया कराने का लक्ष्य रखा है। कुत्तों के आंख, कान और चेहर को साफ किया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित किया जाएगा। -अक्षत वर्मा, नगर आयुक्त।

    नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कार्यदायी संस्था कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (सीएनडीएस) को 28 फरवरी तक भवन निर्माण पूरा करने का निर्देश दिया है। हालांकि भवन के फीनिशिंग का कार्य 15 मार्च तक पूर्ण होने की संभावना है। 

    इसे भी पढ़ें- काशी की सड़कों पर दिखा अध्यात्म का वैभव, धूमधाम से निकली आवाहन अखाड़े की राजसी यात्रा