सोनभद्र के सलखन फासिल्स पार्क में लगी आग, वन विभाग की टीम ने आग बुझाकर बचाई धरोहर
सोमवार की दोपहर सलखन फासिल्स पार्क में आग लग गई। आग लगने की वजह से परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आग लगने के बाद वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया।

सोनभद्र, जागरण संवाददाता। विश्व की ऐतिहासिक धरोहर सलखन फासिल्स पार्क में रविवार की दोपहर अचानक आग की लपट उठने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। हादसे की संभावना को देखते हुए वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और आग को पेड़ की पत्ती और टहनियों से पीट-पीट कर बाग को बुझाने का प्रयास शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर वन विभाग की टीम ने काबू पा लिया। आग पर नियंत्रण के बाद स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली। आग पर नियंत्रण समय से हो जाने की वजह से सलखन के पास फासिल्स पार्क के ऐतिहासिक जीवाश्य सुरक्षित बच गए।
जीवाश्म पार्क परिक्षेत्र पूरी तरह से आग से सुरक्षित होने के बाद वन अधिकारियों ने राहत की सांस ली। वहीं दारोगा एस के दीक्षित ने बताया कि किसी व्यक्ति के द्वारा मुख्य गेट के सामने बीड़ी या सिगरेट पी कर फेंक देने से परिसर में सूखे पत्तों और पौधों की वजह से लगी आग तेज हवा की वजह से तेजी से आगे बढ़ने लगी। आग बढ़ने की सूरत को देखते हुए वन विभाग की टीम सक्रिय हुई और आग पर काबू पाने के लिए पूरी टीम ने तत्परता से काम करते हुए आग को बढ़ने से रोका और पार्क को सुरक्षित किया। आग बुझाने वाली टीम में अनिल कुमार, ऋषिपाल सिंह, राम कैलाश आर्या, श्याम सुन्दर, कमलेश आदि लोग शामिल रहे।
सोनभद्र में सलखन जीवाश्म का पार्क करोड़ों साल पुराना है। करोड़ों वर्ष पुराने इस पार्क को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी वन विभाग के जिम्मे ही है। आग लगने से क्षेत्र के आग की चपेट में आने की संभावना को देखते हुए वन विभाग की ओर से सक्रियता से आग को बढ़ने से रोक दिया गया। वहीं आग अगर और भी बढ़ती तो परिसर के साथ ही सटे ग्रामीण इलाकों के भी आग की जद में आने की संभावना थी। वहीं आग पर काबू पाने के बाद स्थानीय लोगों ने भी राहत की सांस ली है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।