Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों रुपये का माल जलकर खाक

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Wed, 17 Jun 2020 01:24 PM (IST)

    सिगरा थाना क्षेत्र के माता कुंड मोहल्ले में बुधवार तड़के संदिग्ध परिस्थितियों में एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

    वाराणसी में कपड़े की दुकान में लगी आग, लाखों रुपये का माल जलकर खाक

    वाराणसी, जेएनएन। सिगरा थाना क्षेत्र के माता कुंड मोहल्ले में बुधवार को तड़के संदिग्ध परिस्थितियों में एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। इससे इलाके में अफरातफरी मच गई। वहीं इस आग में लाखों रुपए का कपड़ा जलकर राख हो गया। फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। माता कुंड निवासी गुलाम गौस के मकान में औरंगजेब (बबलू) किराए पर कपड़े की दुकान चलाता है। दुकानदार ने आरोप लगाया कि मकान मालिक गुलाम गौस लगातार दुकान खाली करने के लिए उस पर दबाव बना रहा था। एक सप्ताह पूर्व इन दोनों में इसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था। क्षेत्र के प्रबुद्धजनों के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सब के बीच बुधवार को तड़के सुबह 3 बजे दुकान में आग लग गई। आग को बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन वे सफल रहे। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने  आग की लपटों पर काबू पाया। दुकानदार ने आग बुझने के बाद अंदर जाकर देखा तो होश उड़ गए। दुकानदार के अनुसार लगभग 10 लाख रुपए के माल की क्षति हुई है। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है।

    नमकीन की फैक्ट्री में भी लगी थी आग

    वाराणसी में एक फैक्ट्री में बीते 10 मई को भी भीषण आग लग गई थी। इस आग में हजारों का माल जलकर राख हो गया था। घंटों कड़ी मशक्कत के बाद कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया था। वाराणसी में फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियाव स्तिथ यूपीएसआईडीसी एग्रो पार्क में एक मां वैष्णो नंदिनी नमकीन की फैक्ट्री है। फैक्ट्री में नमकीन और सोनपापढ़ी को तैयार किया जाता है। 10 मई को काम करते समय घी गिरने से आग लग गई। आग लगने से नमकीन और सोनपापड़ी बनाने की सामग्री जल गई। आग में हजारों का समान जलकर राख हो गया हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई थी।