Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी से प्रयागराज तक लाइट मेट्रो का तलाशें विकल्प, मुख्‍यमंत्री यो‍गी आदित्‍यनाथ ने बैठक में दिए निर्देश

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Mon, 08 Feb 2021 12:22 AM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के पहले दिन रविवार को सर्किट हाउस सभागार में विकास एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से कहा बाबतपुर-काशी की कनेक्टिविटी अच्छी हो गई है। काशी से प्रयागराज के बीच लाइट मेट्रो जैसी परिवहन सेवा का विकल्प तलाशें।

    Hero Image
    सीएम योगी ने काशी से प्रयागराज के बीच लाइट मेट्रो जैसी परिवहन सेवा का विकल्प तलाशने को कहा है।

    वाराणसी, जेएनएन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के पहले दिन रविवार को सर्किट हाउस सभागार में विकास एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से कहा, बाबतपुर-काशी की कनेक्टिविटी अच्छी हो गई है। काशी से प्रयागराज के बीच लाइट मेट्रो जैसी परिवहन सेवा का विकल्प तलाशें। रामनगर में गंगा किनारे समानांतर मार्ग और घाटों से कनेक्टिविटी की संभावना का पता लगाने के निर्देश भी दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने कहा, काशी प्राचीन व आध्यात्मिक नगरी है। विकास के साथ जनसुविधा व परिवहन के अच्छे विकल्प बनाएं। राष्ट्रीय राजमार्ग-2 (एनएच-2) व रिंग रोड के कार्य गुणवत्ता व समय से पूर्ण हों। शहर की सड़के तत्काल ठीक हों। सड़कों पर गड्ढे न दिखे। जनप्रतिनिधियों से बेहतर समन्वय व संवाद रखें। मुख्यमंत्री ने योजना पूर्णता की परिभाषा स्पष्ट की। कहा, योजना पूरी होने का मतलब हेड टू टेल (शुरू से अंत) तक पूर्ण होना है। विशेषकर सड़कों के निर्माण में यह सटीक फार्मूला है। इसका लाभ तभी लोगों को मिलेगा। घरों में रसोई गैस पहुंचाने के लिए वार्डवार जागरूकता कैंप लगाने की जरूरत है, क्योंकि यह सस्ती और सुरक्षित होती है। स्वनिधि योजना में सभी वेंडरों के पुनर्वास के निर्देश दिए। काशी में हाथ से खींचने वाले रिक्शों को आटो में परिवॢतत कराने की रणनीति बनाने की जरूरत बताई। बिजली विभाग के अफसरों चेतावनी देते हुए बिजली बिल में गड़बड़ी को दूर करने का आदेश दिया। साथ ही कहा कि शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई होगी।

    जल निगम ने कार्यपद्धति नहीं बदली तो कार्रवाई

    गंगा की निर्मलता काशी की बड़ी ताकत होगी। इसमें बड़ा काम हुआ है। इसी प्रकार वरुणा के शुद्धिकरण व स्वच्छता भी दिखे। इसे  लेकर मुख्यमंत्री ने जल निगम को कार्यपद्धति में सुधार लाने के निर्देश दिए। कोताही हुई तो मई के बाद प्रभावी कार्रवाई के संकेत भी दिए। बैठक में मंत्री अनिल राजभर, डा. नीलकंठ तिवारी व रवींद्र जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, डा. अवधेश सिंह व सुरेंद्र नारायण सिंह, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, एडीजी बृजभूषण शर्मा, कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आइजी विजय सिंह मीणा, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, एसएसपी अमित पाठक आदि मौजूद थे।