भैंस ढूंढ के लाओ, दस हजार इनाम पाओ
जागरण संवाददाता चोलापुर धरसौना के रहने वाले पशुपालक सुभाष चौबे की दो भैंस चोर चुरा ले गए। काफी प्रयास के बाद भी जब उनका पता नहीं चला तो उसने भैसों का ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता चोलापुर:
धरसौना के रहने वाले पशुपालक सुभाष चौबे की दो भैंस चोर चुरा ले गए। काफी प्रयास के बाद भी जब उनका पता नहीं चला तो उसने भैसों का पता बताने वाले को दस हजार रुपये इनाम देने की घोषणा कर दी। इसकी चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है। सुभाष का कहना है कि घर की दूध की जरूरत को पूरा करने के लिए दो भैंस लाया था। हर भैंस की कीमत एक लाख रुपये थी। 24 मार्च की रात घर के दरवाजे पर बंधी दोनों भैंसों को चोर चुरा ले गए। अगली सुबह जानकारी होने पर परिचितों व रिश्तेदारों की मदद से भैंसों को खोजना शुरू किया। कहीं पता नहीं चलने पर पुलिस के पास पहुंचा लेकिन वहां से भी कोई सहयोग नहीं मिला। कोई रास्ता नहीं दिखने पर उसने भैंसों के बारे में जानकारी देने वाले को दस हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की। गांव वालों को बताने के साथ इसे इंटरनेट मीडिया पर डाल दिया है।
आरोपित के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई
जागरण संवाददाता, मिर्जामुराद : खालिसपुर गांव निवासी शेषनाथ शर्मा के खिलाफ बुधवार को पुलिस ने गुंडा एक्ट की कारवाई की है। पुलिस के अनुसार इस आरोपित के खिलाफ सिगरा व मिर्जामुराद थाना में विभिन्न मुकदमे दर्ज हैं। लेनदेन के विवाद में मारपीट
जागरण संवाददाता, वाराणसी : सारनाथ थाना क्षेत्र के रसूलगढ़ में बुधवार की शाम पैसे के लेनदेन को लेकर सजय सोनकर व दिलीप से उसी गांव के नाहक सोनकर से मारपीट हो गई। स्थानीय पुलिस ने तीनों के खिलाफ शांति भंग की आशंका में कार्रवाई की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।