Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भदोही में 1.82 लाख के नकली नाेट के साथ 25 हजार के इनामी बदमाश समेत चार गिरफ्तार

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Thu, 27 Jan 2022 01:55 PM (IST)

    Fake Note in Bhadohi क्राइम ब्रांच और भदोही पुलिस ने बुधवार को भदोही स्थित फूलन देवी चौराहा से 25 हजार के इनामी बदमाश संतोष ऊर्फ महाकाल और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया। उसके पास से 1.82 लाख के नकली नोट दो तमंचा और कार बरामद हुई।

    Hero Image
    भदोही में गिरफ्तार बदमाशों के बारे में जानकारी देते एसपी डा अनिल कुमार

    भदोही, जागरण संवाददाता। धन दोगुना करने के नाम पर लोगों को फंसाकर नकली नोट थमाने वाला शातिर बदमाश संतोष ऊर्फ महाकाल बुधवार को साथियों समेत पुलिस के शिंकजे में आ गया। उसके पास से 1.82 लाख के नकली नोट, दो तमंचा और कार बरामद हुई। उस पर 25 हजार का इनाम घोषित है। उसके खिलाफ गंभीर थाराओं में दो दर्जन मुकदमें दर्ज हैं। बदमाश को गिरफ्तार करने वाली टीम को एसपी ने पुरस्कृत करने की घोषणा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गिफ्तार बदमाशों को पुलिस लाइन सभागार में मीडिया के सामने लाते हुए एसपी डाक्टर अनिल कुमार ने बताया कि इनामिया बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए थानों के साथ क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया है। इसी के तहत क्राइम ब्रांच और पुलिस ने भदोही स्थित फूलन देवी चौराहा से 25 हजार के इनामी बदमाश संतोष ऊर्फ महाकाल और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 1.82 लाख के नकली नोट, दो तमंचा और कार बरामद हुई। उसके खिलाफ, हत्या, मारपीट, गैंगस्टर सहित 24 मुकदमे दर्ज हैं।

    भोले-भाले लोगों को फंसाता था गैंग

    गिरफ्तार संतोष ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उसका एक संगठित गिरोह है। गिरोह भदोही सहित आसपास के जनपदों में अवैध शराब बेचने एवं नोट दोगुना करने के नाम पर लाेगों को ठगता है। गैंग के साथी भोले-भाले लोगों को नोट दोगुना करने के नाम पर बहला-फुसलाकर लाते थे। उनसे कुछ नकदी लेकर नकली नोट दिए जाते थे और लालच देते थे कि इन नोटों को चलाने पर उन्होंने 50 फीसद लाभ मिलेगा। कुछ इसका विरोध करते तो उन्हें मारपीट कर भगा देता था। एसपी ने बताया कि संतोष उपाध्याय के अलावा अखिलेश प्रताप सिंह उर्फ अभय निवासी बहुता, सुशील उपाध्याय निवासी अबरना, अमित सोनी निवासी पहतीपुर रोड अंबेडकरनगर को गिरफ्तार किया गया है। बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वाट प्रभारी विनोद दुबे, सर्विलांस प्रभारी बृजेश सिंह, प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह, सर्वेश राय, नरेंद्र सिंह, तुफैल अहमद, नागेंद्र यादव आदि थे।