Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली चोरी : वाराणसी के दालमंडी इलाके में प्रवर्तन दल ने की छापेमारी, चार के खिलाफ एफआइआर

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Wed, 06 Apr 2022 10:24 PM (IST)

    लाइन लास कम करने को लेकर बिजली विभाग ने बुधवार से शहर के विभिन्न हिस्सों में अभियान चलाना शुरू कर दिया है। इस क्रम में प्रवर्तन दल ने चौक थाना क्षेत्र के दालमंडी में चार लोगों के भवनों पर छामेमारी कर बिजली की चोरी पकड़ी।

    Hero Image
    बिजली विभाग ने चार लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की धारा 135 के तहत कार्रवाई की।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी : लाइन लास कम करने को लेकर बिजली विभाग ने बुधवार से शहर के विभिन्न हिस्सों में अभियान चलाना शुरू कर दिया है। इस क्रम में प्रवर्तन दल ने चौकथाना क्षेत्र के दालमंडी में चार लोगों के भवनों पर छापेमारी कर बिजली की चोरी पकड़ी। विभाग ने चार लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की धारा 135 के तहत कार्रवाई की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रवर्तन दल के अवर अभियंता श्याम सुंदर ने बताया कि जांच के दौरान बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने पर दालमंडी के अनवारुल हक, पशुपतेश्वर निवासी मनीष नंदन मिश्र, घुघरानी गली के मुईद खान व दालमंडी निवासी साजिद उर्फ गुड्डू के खिलाफ कार्रवाई की गई। प्रवर्तन दल में एसडीओ योगेश जायसवाल, जेई नीरज कुमार, बृजेश यादव, अनिल सिंह, धर्मराज भारती व आशुतोष यादव शामिल रहे।

    लाइन लास कम करने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा

    लाइन लास कम करने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। इस दौरान चोरी समेत अन्य अवैध गतिविधियों में पाए गए लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    - चंद्रेश उपाध्याय, अधिशासी अभियंता, नगरीय विद्युत वितरण खंड तृतीय।