Encounter in Varanasi : एनडी तिवारी हत्याकांड का मुख्य शूटर रहा मनीष सिंह, हत्या और लूट में रहा आतंक
वाराणसी के अखरी निवासी एनडी तिवारी की गत वर्ष 5 अप्रैल की रात शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर से दर्शन कर घर लौटते समय ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, वाराणसी। पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुके दो लाख के इनामिया बदमाश नरोत्तमपुर लंका निवासी मनीष सिंह सोनू को एसटीएफ ने लोहता में ढेर कर दिया। वाराणसी सहित आसपास के जिलों में हत्या और लूट के मामले में सोनू सिंह का आतंक था।
रोहनिया थाना क्षेत्र के अखरी निवासी एनडी तिवारी की गत वर्ष 5 अप्रैल की रात शूलटंकेश्वर महादेव मंदिर से दर्शन कर घर लौटते समय ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या कांड का मुख्य शूटर मनीष सिंह सोनू था। सोनू सिंह ने अलावा चार हत्याकांड के चार आरोपित राजन सिंह निवासी कुशहां मिर्जापुर ,देवेंद्र सिंह निवासी अखरी और आयुष सिंह निवासी भुआलपुर को गिरफ्तार एसओजी टीम ने हत्याकांड का पर्दाफ़ाश करते हुए जेल भेजा था। इस मामले में आरोपित रमाशंकर सिंह रिंकू निवासी अखरी और हेमंत सिंह कुंडल निवासी कुंडरिया जंसा ने कोर्ट से सरेंडर कर दिया था।
सोनू सिंह की तलाश में पुलिस टीम कई जगहों पर लगातार छापेमारी की लेकिन हाथ नहीं लगा। जबकि इसके पीछे क्राइम ब्रांच और एसटीएफ भी लगी थी लेकिन घटना के बाद फरार हो जाता था। एनडी तिवारी की हत्या के बाद उनके भाई दुर्गाप्रसाद तिवारी ने जमीन विवाद के मामले में चार नामजद के खिलाफ रोहनिया थाने में मुकदमा दर्ज कराया था जो अभी जेल में ही बंद हैं।
हिस्ट्रीशीटर कल्लू यादव को गोली मारने के मामले में भी वांछित रहा मनीष सिंह, सोनू
मुठभेड़ में मारे गए मनीष सिंह सोनू ने लंका थाने के सीरगोवर्धनपुर के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर अनिल यादव उर्फ कल्लू को गोली मारने के मामले में वांछित चल रहा था। इस मामले में कल्लू यादव के पिता रामआश्रय यादव ने 11 अगस्त 2020 को सीरगोवर्धनपुर के रहने वाले अशोक यादव, राही मिश्रा मदरवा निवासी,सोनू सिंह मनीष निवासी नरोत्तमपुर, शंकर यादव सीरगोवर्धनपुर के खिलाफ आईपीसी 307 दर्ज कराया था।रामआश्रर का आरोप रहा कि उनके बेटे कल्लू यादव को घर के समीप सभी ने घेर कर गोली चलाई थी। गोली कल्लू के बाएं पैर में लगी थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।