Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी के दालमंडी इलाके में बिजली विभाग का छापा, 150 दुकानदारों और भवन मालिकों से 14 लाख की वसूली

    By Saurabh ChakravartyEdited By:
    Updated: Sat, 04 Jun 2022 01:14 PM (IST)

    वाराणसी में बिजली विभाग ने दालमंडी व हड़हा सराय में भारी फोर्स के साथ छापेमारी की। इस दौरान 150 दुकानदार व भवन स्वामी बिजली की कटियामारी करते पकड़े गए। इन सभी पर जुर्माना लगाकर उनके चोरी करने वाले केबल को विभागीय अधिकारियों ने मौके पर ही जला दिया।

    Hero Image
    जुर्माना लगाकर चोरी करने वाले केबल को विभागीय अधिकारियों ने मौके पर ही जला दिया।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी : बिजली विभाग ने पहली बार दालमंडी व हड़हा सराय में भारी फोर्स के साथ छापेमारी की। इस दौरान 150 दुकानदार व भवन स्वामी बिजली की कटियामारी करते पकड़े गए। इन सभी पर जुर्माना लगाकर उनके चोरी करने वाले केबल को विभागीय अधिकारियों ने मौके पर ही जला दिया। विभाग की इस कार्रवाई से दालमंडी व उसके आसपास के इलाके में पूरे दिन अफरा-तफरी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगरीय विद्युत वितरण मंडल प्रथम की टीम ने अधीक्षण अभियंता अनूप सक्सेना, कार्यकारी अधिकारी आरएस पाल, अधिशासी अभियंता नीरज पांडेय, काशी विद्यापीठ एसडीओ अनिल शुक्ला, क्षेत्रीय जेई पिंटू कुमार के साथ दोपहर 12 बजे दालमंडी व हड़हा सराय में छापेमारी की तो वहां चौंकाने वाले मामले सामने आए। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हुए इस छापेमारी में दिखा कि कई कटिया मारकर बिजली चोरी कर रहे हैं। टीम ने तत्काल कटिया मारी वाले केबल को कटवाकर जुर्माना लगाने के साथ ही उसे मौके पर ही जलवा दिया। अधीक्षण अभियंता अनूप सक्सेना ने बताया कि 150 के कनेक्शन काटते हुए उन पर आठ लाख का जुर्माना लगाया गया है। छह लाख का शमन शुल्क भी वसूला गया है। आगे भी छापेमारी जारी रहेगी। सघन इलाका होने के नाते रात के बजाए दिन में छापेमारी करनी पड़ी।

    केबल जलाने से पर्यावरण प्रदूषण

    भले ही बिजली विभाग ने छापेमारी करके कटिया मारी करने वालों पर शिकंजा कसा लेकिन उस केबल को जलाने के बजाए जब्त कर लेना चाहिए। क्योंकि केबल जलाने से होने वाले कार्बन उत्सर्जन से पर्यावरण में प्रदूषण फैलता है। बता दें कि एमडी विद्याभूषण ने कटिया मारी वालों के केबल जलाने का अभियान शुरू किया है।